शशि थरूर ने की पीएम मोदी की तारीफ, भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा, 'उन्होंने अपने दिल की सुनी'
नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बुधवार को पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने भारत की विदेश नीति की सराहना करते हुए कहा कि मैं अपने पुराने बयान को लेकर बोल रहा हूं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत सरकार के रुख की आलोचना करने वाले अपने पुराने बयान को गलत ठहराया। उनके बयान पर जहां कांग्रेस नेता चुप्पी साध रहे हैं तो वहीं, भाजपा ने कहा है कि जो कभी आरोप लगाते थे वह आज पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित हो रहे हैं।
भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने बुधवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि संसद के अंदर कोई सांसद जब पीएम मोदी के कामों को देखेगा तो उन्हें पीएम मोदी की टीम में प्रबल भावना दिखाई देती है। शशि थरूर ने अपनी दिल की सुनी और दिल की बात कही है। क्योंकि, वह विदेशी मामलों के अच्छे जानकार हैं। उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर जो बात उन्हें अच्छी लगी है, वह उन्होंने कही है। एक सांसद के तौर पर उनका स्वागत है। क्योंकि, सांसद होने के नाते सच बात तो बोलना ही चाहिए। बीते 10 साल में आप देखेंगे कि एक देश की दूसरे देश के साथ लड़ाई रही, लेकिन भारत ने विदेशों में अपने संबंध मजबूत किए। यही वजह है कि भारत के नागरिक आपात स्थिति में भी दूसरे देशों से भारत सुरक्षित आ जाते हैं। गुरु ग्रंथ साहिब जैसे भारत के पवित्र ग्रंथों को भी पूरे सम्मान के साथ अफगानिस्तान से सुरक्षित लाया जाता है।
कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा पीएम मोदी की प्रशंसा के बारे में जब कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि यह ऐसी बात है जिसे केवल शशि थरूर ही स्पष्ट कर सकते हैं। अगर कोई सांसद अपनी राय व्यक्त करता है, तो यह उसका दृष्टिकोण है। मैं इसके बारे में क्या कह सकता हूं।
बता दें कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पहले रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान भारत की तटस्थ नीति पर आपत्ति जताई थी। लेकिन, अब उन्होंने नई प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने माना है कि उन्होंने जो आपत्ति की थी वह गलत साबित हुई है। भारत की विदेश नीति सफल होती नजर आ रही है।
–आईएएनएस
डीकेएम/जीकेटी