फिल्म के सेट पर अनन्या पांडे का बना नया दोस्त, अभिनेत्री ने बताया कौन


मुंबई, 19 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने सेट पर अपने नए ‘दोस्त’ का खुलासा किया। अभिनेत्री ने मैथ्यू मैककोनाघी की किताब ‘ग्रीनलाइट्स’ की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में लिखा था, “टेक के बीच मेरी नई दोस्त।” अभिनेत्री फिलहाल अपनी दसवीं फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।

हाल ही में अनन्या ने अपनी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से जुड़े एक पोस्ट को शेयर किया था, जिसमें वह अपने लोकेशन के बारे में बात करती नजर आईं। अभिनेत्री अपनी दसवीं प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने के लिए उसी शूटिंग लोकेशन पर लौटी थीं।

उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी मौजूदा शूटिंग लोकेशन की झलक दिखाई। क्लिप में अभिनेत्री एक कार से हरे-भरे पेड़ों से घिरी एक खूबसूरत सड़क के बीच से दिखाई दीं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अनन्या ने कैप्शन में लिखा, “लगभग 7 साल पहले स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2 की शूटिंग की थी! इसी लोकेशन पर और अब मैं अपनी 10वीं फिल्म की शूटिंग भी यहीं पर कर रही हूं।”

अनन्या पांडे ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि वह किस फिल्म पर काम कर रही हैं। हालांकि, उनके पास कुछ रोमांचक प्रोजेक्ट हैं, जिनमें अक्षय कुमार और आर माधवन के साथ ‘केसरी चैप्टर 2’ और साथ ही ‘ चांद मेरा दिल’ भी शामिल है।

पिछले साल नवंबर में फिल्म निर्माता करण जौहर ने खुलासा किया था कि अनन्या रोमांटिक ड्रामा ‘चांद मेरा दिल’ में ‘किल’ अभिनेता लक्ष्य लालवानी के साथ नजर आएंगी। विवेक सोनी के निर्देशन में बनी रोमांटिक-कॉमेडी साल 2025 में रिलीज होने वाली है।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी


Show More
Back to top button