अदाणी ग्रुप ने फ्यूचर रेडी वर्कफोर्स बनाने के लिए लॉन्च की देश की सबसे बड़ी 'स्किल एंड एम्प्लॉय' पहल


अहमदाबाद, 19 मार्च (आईएएनएस)। अदाणी समूह ने अपने चेयरमैन गौतम अदाणी की सेवा भावना – “सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है” के अनुरूप बुधवार को देश का सबसे बड़ा ‘स्किल एंड एम्प्लॉय’ प्रोग्राम लॉन्च किया। इस पहल का उद्देश्य ‘मेक इन इंडिया’ का समर्थन करने के साथ भारत के लिए फ्यूचर रेडी वर्कफोर्स तैयार करना है।

अदाणी ग्रुप ने इसके लिए इंडो-जर्मन चैम्बर ऑफ कॉमर्स (आईजीसीसी) के साथ साझेदारी की है। इसके तहत ग्रीन एनर्जी, मैन्युफैक्चरिंग, हाई-टेक सेक्टर्स, प्रोजेक्ट एक्सीलेंस, इंडस्ट्रीयल डिजाइन और अन्य इंडस्ट्रीज के लिए स्किल्ड टैलेंट का एक पूल तैयार किया जाएगा।

अदाणी स्किल्स और एजुकेशन के सीईओ, रॉबिन भौमिक ने कहा,””यह साझेदारी हमारे समूह के उच्च स्तरीय तकनीकी प्रतिभा विकसित करने के मिशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है।”

भौमिक ने आगे कहा,”हमारी कोशिश छात्रों को पहले दिन से ही इंडस्ट्री रेडी बनाना है, जिससे वे भारत की ग्रोथ स्टोरी में योगदान दे सकें।”

इस विजन को साकार करने के लिए, अदाणी परिवार ने 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का संकल्प लिया है, जिससे मुंद्रा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का संस्थान और फिनिशिंग स्कूल स्थापित किया जाएगा।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य भारत के तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा से जुड़े छात्रों का चयन कर उन्हें उद्योगों की आवश्यकताओं और करियर लक्ष्यों के अनुरूप प्रशिक्षण देना है।

प्रमाणन प्राप्त करने के बाद, इन छात्रों को अदाणी समूह या अन्य संबंधित क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिलेंगे, जिससे वे पहले दिन से ही उद्योग के लिए पूरी तरह तैयार होंगे।

1956 में स्थापित आईजीसीसी एक गैर-लाभकारी संगठन है और भारत में सबसे बड़ा जर्मन बाई-नेशनल चैंबर है। इसके करीब 4,000 सदस्य कंपनियां हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही हैं।

आईजीसीसी की डिप्टी डायरेक्टर जनरल और डी इ इंटरनेशनल सर्विसेज की प्रमुख, उटे ब्रॉकमैन ने कहा, “अदाणी समूह के साथ हमारी यह साझेदारी भारत के औद्योगिक विकास और नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए अगली पीढ़ी की प्रतिभा विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

ब्रॉकमैन ने कहा, “आईजीसीसी को भारत में उच्च गुणवत्ता वाली जर्मन मानक डुअल वोकेशनल एजुकेशन प्रमाणित कार्यक्रम और पाठ्यक्रम लागू करने का गहरा अनुभव है। हम अदाणी समूह के साथ इस सहयोग को एक दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी के रूप में देख रहे हैं।”

–आईएएनएस

एबीएस/


Show More
Back to top button