ग्रेटर नोएडा : पुलिस ने शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार, मोबाइल, बाइक और नकदी बरामद

ग्रेटर नोएडा, 19 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की थाना सूरजपुर पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी और स्नैचिंग के छह मोबाइल फोन, एक चोरी की मोटरसाइकिल, 1,500 रुपये नकद (मोबाइल बेचकर प्राप्त) और एक अवैध चाकू बरामद किया गया है।
पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर जानकारी मिली थी कि आरोपी विशाल, जो चोरी और स्नैचिंग की घटनाओं में संलिप्त है, पेट्रोल पंप से दुर्गा गोलचक्कर की ओर जाने वाली सर्विस रोड पर मौजूद है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे मौके से धर दबोचा।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने साथी मनीष के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों से मोबाइल फोन चोरी और स्नैच करता था। हाल ही में दोनों ने डेल्टा-3 इलाके से एक रेडमी नोट मोबाइल छीना था। मोबाइल बेचकर प्राप्त धनराशि में से 1,500 रुपये विशाल के पास से बरामद किए गए हैं।
पुलिस अब उसके दूसरे साथी की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया कि विशाल (21), ग्राम कसीसो, थाना खैर, जिला अलीगढ़ का रहने वाला है। वह पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ पहले से दो मुकदमे दर्ज हैं। उसके पास से चोरी और स्नैच किए गए छह मोबाइल फोन, चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल, 1,500 रुपये नकद (मोबाइल बेचकर प्राप्त) और एक अवैध चाकू बरामद हुआ है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपी मनीष की तलाश में जुटी हुई है।
अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दूसरे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
–आईएएनएस
पीकेटी/एकेजे