भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2 प्रतिशत से अधिक उछले


मुंबई, 19 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 147.79 अंक या 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 75,449.05 और निफ्टी 73.30 अंक या 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,907.60 पर था।

शेयर बाजार में तेजी की वजह मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का होना है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,300.20 अंक या 2.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,817.10 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 372.90 अंक या 2.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,747.60 पर बंद हुआ।

पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, मेटल, रियलिटी, एनर्जी, मीडिया, इन्फ्रा और ऑटो इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स ही लाल निशान में बंद हुए हैं।

सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, जोमैटो, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स थे। टेक महिंद्रा, टीसीएस, आईटीसी, इन्फोसिस, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक, नेस्ले और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर्स थे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 3,015 शेयर हरे निशान में, 1,034 शेयर लाल निशान में और 117 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं।

पीएल कैपिटल- प्रभुदास लीलाधर में एडवाइजरी प्रमुख, विक्रम कसात ने कहा कि सकारात्मक ग्लोबल संकेतों के कारण बाजार में तेजी देखने को मिली। अब निवेशकों की निगाहें बड़े ग्लोबल इवेंट्स पर होंगी, जिसमें अमेरिकी फेड रिजर्व की ब्याज दर पर नीति, पुतिन-ट्रंप की बातचीत और गोल्ड की कीमत शामिल हैं।

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। सुबह करीब 9.30 बजे सेंसेक्स 17.21 अंक या 0.02 प्रतिशत बढ़कर 75,318.47 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 4.65 अंक या 0.02 प्रतिशत बढ़कर 22,838.95 पर था।

पिछले 17 सत्रों तक शुद्ध बिकवाली करने के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 18 मार्च को 694.57 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी उसी दिन 2,534.75 करोड़ रुपये का निवेश इक्विटी में किया।

–आईएएनएस

एबीएस/


Show More
Back to top button