दिल्ली सरकार के बजट पर भाजपा विधायक बोले- ‘जनता के मुद्दों का रखा जाएगा ख्याल’


नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों के लिए दो दिन का अभिविन्यास (ओरिएंटेशन) कार्यक्रम चल रहा है। इस बीच, भाजपा विधायक और दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार 27 साल बाद आई है और जनता का ख्याल रखा जा रहा है।

दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “27 साल बाद दिल्ली में हमारी सरकार आई है। स्वाभाविक रूप से बजट में दिल्ली के लोगों की समस्याओं के समाधान पर ध्यान दिया जाएगा। इस बजट में हर बात का ध्यान रखा जाएगा।”

नागपुर हिंसा पर मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, “जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया, जहां कुल्हाड़ी, तलवार और हथियारों का इस्तेमाल किया गया, उससे साफ पता चलता है कि यह पूरी तरह से योजनाबद्ध था। ऐसा मेरा मानना है।”

भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने दिल्ली सरकार के बजट पर कहा, “दिल्ली का बजट महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, बुजुर्गों और जल निकासी और जल व्यवस्था से संबंधित मुद्दों से संबंधित होगा, क्योंकि पीएम मोदी ने इन सबका जिक्र किया है। उम्मीद है कि दिल्ली में इस बार बारिश के दौरान कोई नाला नहीं भरेगा और सड़कों पर पानी नजर नहीं आएगा। छह महीनों के दौरान जो भी गड्ढे भरे जाएंगे, अगले छह महीनों में दिल्ली विकसित बन जाएगी।”

औरंगजेब विवाद पर भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा, “मैं कहूंगा कि उसने (औरंगजेब) दूसरों के धर्मों को नष्ट कर दिया। औरंगजेब का नाम नहीं लिया जाना चाहिए, क्योंकि बुरे लोग बुरे ही होते हैं।”

विधायक करनैल सिंह ने कहा, “विपक्ष के नेता खुद ही बोल रहे हैं कि पिछले 11 साल में उन्होंने इस तरह का ओरिएंटेशन नहीं देखा, तो अंदाजा लगा सकते हैं कि दिल्ली की नई सरकार कितने पॉजिटिव तरीके से काम कर रही है।”

कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा पीएम मोदी की प्रशंसा करने पर भाजपा विधायक करनैल सिंह ने कहा, “हर कोई उनकी प्रशंसा करता है। कुछ लोग बोलने से डरते हैं, जबकि अन्य नहीं। लेकिन एक बात स्पष्ट है, प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा सभी द्वारा स्वीकार की जाती है।”

इससे पहले भाजपा विधायक रविंदर सिंह नेगी ने दिल्ली सरकार के बजट सत्र को लेकर कहा, “दिल्ली में जल्द ही बजट सत्र शुरू होगा। यह दिल्ली की नई सरकार का पहला बजट होगा और इससे यहां की जनता को लाभ मिलेगा। साथ ही हम इस बजट के जरिए लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।”

–आईएएनएस

एफएम/केआर


Show More
Back to top button