ग्रेटर नोएडा : गैंगस्टर एक्ट में वांछित चार इनामी बदमाश गिरफ्तार, गौकशी की घटनाओं को देते थे अंजाम


ग्रेटर नोएडा, 19 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में थाना जारचा पुलिस ने 15-15 हजार रुपये के चार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सभी गैंग बनाकर गौकशी की घटनाओं को अंजाम देते थे और अवैध रूप से धन अर्जित कर रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से दो तमंचे, जिंदा कारतूस, धारदार हथियार, एक वैगनआर कार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।

थाना जारचा पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर समाना नहर के पास से इन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अरमान (25), उवैश (26), सुलेमान (22) और शकील (30) के रूप में हुई है।

अरमान और शकील मूल रूप से बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के कुरैशियान मोहल्ले के रहने वाले हैं। उवैश हापुड़ जिले के वेट गांव का निवासी है। सुलेमान बुलंदशहर में कुरैशियान मोहल्ले का रहने वाला है।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कई जिलों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। उन पर गौवध अधिनियम, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत मामले चल रहे हैं। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की हैं। इनमें .315 बोर के दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस, दो छुरे और एक गड़ासा, एक इंजेक्शन जिलेक्सिन, दो सिरिंज, एक रस्सा और बांस का डंडा, दो खाली सफेद कट्टे और एक वैगनआर कार शामिल हैं।

थाना जारचा पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि उनकी गिरफ्तारी से गौकशी जैसे अपराधों पर लगाम लगेगी। फिलहाल, पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

–आईएएनएस

पीकेटी/एकेजे


Show More
Back to top button