चीनी विदेशी मुद्रा प्राधिकरण : फरवरी में सीमा पार से आए फंडों में शुद्ध प्रवाह दिखा

बीजिंग, 18 मार्च (आईएएनएस)। चीनी विदेशी मुद्रा प्राधिकरण द्वारा 17 मार्च को जारी आंकड़ों से पता चला कि फरवरी में विदेशी मुद्रा बाजार सुचारू रूप से संचालित हुआ और सीमा पार से आए फंडों में शुद्ध प्रवाह दिखा।
चीनी विदेशी मुद्रा प्राधिकरण के उप महानिदेशक ली पिन ने बताया, “फरवरी में, उद्यमों और व्यक्तियों जैसे गैर-बैंकिंग क्षेत्रों का सीमा-पार अधिशेष 29 अरब अमेरिकी डॉलर था।” उन्होंने बताया कि उस महीने में माल व्यापार की मद में सीमा-पार निधियों का शुद्ध प्रवाह 64.8 अरब अमेरिकी डॉलर था, जो इतिहास में इसी अवधि के लिए अपेक्षाकृत उच्च स्तर पर बना रहा। घरेलू बॉन्ड और शेयरों की विदेशी पूंजी होल्डिंग्स में शुद्ध वृद्धि कुल 12.7 अरब अमेरिकी डॉलर थी।
ली पिन ने कहा कि फरवरी में बाजार की उम्मीदें और लेन-देन तर्कसंगत और व्यवस्थित बने हुए हैं, और घरेलू विदेशी मुद्रा की आपूर्ति और मांग आम तौर पर संतुलित है।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एकेजे/