भारत में अल्पसंख्यक सबसे ज्यादा सुरक्षित, मिल रहा प्रगति का समान अवसर : इकबाल सिंह लालपुरा
नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने मंगलवार को कहा कि भारत ऐसा देश है, जहां अल्पसंख्यक सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं और उन्हें प्रगति के समान अवसर मिल रहे हैं।
इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि समाज की सेवा के लिए समर्पित वक्फ बोर्ड की संपत्ति का सही तरीके से उपयोग किया जाना चाहिए और इसके लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए।
उन्होंने दिल्ली के जंतर-मंतर पर वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन और अल्पसंख्यक समुदाय को भड़काए जाने पर चिंता जताई। उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित बताया और विपक्ष के नेताओं पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि इस प्रकार की राजनीति करना बिल्कुल गलत है।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने कहा, “हमारे देश में अल्पसंख्यक जितने सुरक्षित हैं, उतने किसी भी दूसरे देश में नहीं हैं। मैं देश के सभी अल्पसंख्यकों से यह कहना चाहता हूं कि उन्हें किसी प्रकार का डर या संकोच नहीं होना चाहिए।”
नागपुर हिंसा के संदर्भ में लालपुरा ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है और कहा कि रिपोर्ट आने के बाद और स्थिति का मूल्यांकन करने के बाद आवश्यक हुआ तो वह स्वयं वहां का दौरा करेंगे। उन्होंने सभी पक्षों से अपील की कि वे शांतिपूर्ण तरीके से संयम बनाए रखें और आपसी भाईचारे को बढ़ावा दें।
औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार का अधिकार है और इस पर कोई अधिक टिप्पणी करना उचित नहीं है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में हाल ही में हुई हिंसा पर मंगलवार को विधानसभा में बयान दिया। उन्होंने बताया कि यह हिंसा एक अफवाह से शुरू हुई, जिसमें कहा गया था कि एक प्रतीकात्मक कब्र पर रखी चादर पर धार्मिक चिह्न था, जिसे जलाया गया। शाम को यह अफवाह फैली और देखते ही देखते हालात बिगड़ गए, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि इस मामले में पांच अपराध दर्ज किए गए हैं। कानून-व्यवस्था को काबू में करने के लिए 11 थाना क्षेत्रों में लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी लागू की गई है। साथ ही, स्थिति को संभालने के लिए स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स (एसआरपीएफ) की पांच टुकड़ियां तैनात की गई हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तेजी से कदम उठाए और हालात पर काबू पाया।
–आईएएनएस
एकेएस/एकेजे