आरएसएस का लिटरेचर पढ़ें पीएम मोदी, फिर दें बयान : राशिद अल्वी


नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ रविवार को पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-पाकिस्तान के साथ संबंध, भारत-पाक की क्रिकेट टीम में कौन सी टीम बेहतर, आरएसएस सहित अन्य मुद्दों पर पूछे गए सवालों के जवाब दिए।

पीएम मोदी के पॉडकास्ट पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की।

पॉडकास्ट में पीएम मोदी द्वारा आरएसएस पर दिए बयान पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि आरएसएस ने इस देश के अंदर सिर्फ नफरत फैलाने का काम किया है। आरएसएस के चीफ कहते हैं कि देश के सभी हिन्दुओं का इकट्ठा हो जाना चाहिए। क्या यह जीवन जीने का सही सलीका है। देश में रहने वाले सिख, मुसलमान, जैन इनको जीवन जीने का तरीका नहीं आता है। मैं समझता हूं कि आरएसएस ने आजादी के बाद से देश में नफरत फैलाई है। आज जब उनकी सरकार है, तो उनकी नीतियों को लागू करने की कोशिश की जा रही है। मैं पीएम मोदी से कहना चाहता हूं कि मुझे नहीं पता है कि वह आरएसएस में रहे हैं या नहीं। लेकिन, उन्हें आरएसएस का लिटरेचर पढ़ना चाहिए। इसके बाद वह बयान दें तो अच्छा होगा।

पॉडकास्ट में गोधरा कांड पर पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि हमारी एक टीम वहां गई थी। हमने वहां पर लोगों को हैवान बनते देखा था। पुलिस है फिर भी कत्लेआम हो रहा था। यह जो घटना हुई उसके लिए तत्कालीन सरकार जिम्मेदार थी। क्रिकेट टीम में भारत और पाकिस्तान में से कौन सी टीम बेहतर है, इस पर पीएम मोदी के जवाब पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि निश्चित तौर पर भारत की टीम बेस्ट है। पाकिस्तान की टीम से कहीं ज्यादा बेहतर है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का यह कहना हमारी टीम लगातार जीतती रही, इसलिए बेहतर है। इससे लगता है पीएम मोदी का पाकिस्तान की टीम के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है।

पॉडकास्ट में पीएम मोदी द्वारा यह कहना कि नेताओं के द्वारा आलोचना नहीं आरोप लगाए जाते हैं। इस पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि पीएम मोदी पर हम आरोप नहीं लगाते हैं। लेकिन, पीएम मोदी ने पूर्व में जिस तरह के बयान दिए हैं। इसलिए आप पर आरोप लगते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि हिन्दू महिलाओं के गले में पड़े मंगलसूत्र को मुसलमान छीनना चाहते हैं।

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी


Show More
Back to top button