'एनटीटी डेटा' ने कई अरब डॉलर के एआई और इंफ्रा निवेश की घोषणा की, भारत के डिजिटल भविष्य को मिलेगा बढ़ावा


मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। ग्लोबल डिजिटल बिजनेस और टेक्नोलॉजी सर्विस लीडर एनटीटी डेटा ने सोमवार को भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देने के लिए कई अरब डॉलर के एआई और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश की घोषणा की।

कंपनी ने इस साल जून तक अपने मलेशिया-इंडिया-सिंगापुर ट्रांजिट (एमआईएसटी) सबमरीन केबल सिस्टम को चालू करने की घोषणा की।

एमआईएसटी 8,100 किलोमीटर लंबी केबल है जो 200 टेराबिट प्रति सेकंड (टीबीपीएस) से अधिक की गति से संचार कर सकती है। यह एशिया की सबसे बड़ी केबल में से एक है और मलेशिया, भारत, सिंगापुर और थाईलैंड को जोड़ेगी।

एनटीटी डेटा ने भारत में अपना सबसे बड़ा डेटा सेंटर कैंपस भी खोला है, जो पूरी तरह चालू होने पर 500 मेगावाट से अधिक बिजली रख सकता है।

कंपनी भारत में अपने डेटा सेंटर की लगभग दो-तिहाई रिन्यूएबल एनर्जी से संचालित करती है और 2030 तक अपने सभी डेटा सेंटर और संचालन में 100 प्रतिशत रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल करने के लिए कमिटेड है।

एनटीटी डेटा ने यह भी घोषणा की कि वह बेंगलुरू में अपने इनोवेशन सेंटर को अपग्रेड और विस्तारित कर रहा है। यह सेंटर एआई, डिजिटल ट्विन और क्वांटम कंप्यूटिंग प्रोजेक्ट पर ध्यान केंद्रित करेगा।

इसके साथ ही, कंपनी के पास 11 देशों में 11 ग्लोबल इनोवेशन सेंटर हैं, जो वैश्विक कंपनियों के लिए प्रोजेक्ट के मैनेजमेंट के लिए स्पेशलाइज्ड टैलेंट की भर्ती को बढ़ावा देंगे।

एनटीटी डेटा के अध्यक्ष और सीईओ अकीरा शिमादा ने कहा, “भारत अपने तेजी से आर्थिक और डिजिटल विस्तार की वजह से हमारी वैश्विक रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमें यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि ‘एनटीटी डेटा’ ने भारत और वैश्विक स्तर पर आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया है। वर्तमान में, भारत हमारे टॉप 10 रेवेन्यू जनरेटिंग बाजारों में से एक है।”

उन्होंने कहा, “हम वित्त वर्ष 2023 से वित्त वर्ष 2027 तक 5 वर्षों में डेटा सेंटर और एआई सहित विकास क्षेत्रों में वैश्विक स्तर पर 8 ट्रिलियन येन (59 बिलियन यूएस डॉलर) का निवेश कर रहे हैं।”

एनटीटी एक दशक से अधिक समय से भारत में विकास और निवेश कर रहा है।

वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा डेटा सेंटर प्रोवाइडर और भारत में सबसे बड़ा, एनटीटी डेटा अपनी वैश्विक क्षमता को 1,500 मेगावाट से बढ़ाकर 2,000 मेगावाट से अधिक करने जा रहा है।

भारत में महत्वपूर्ण वृद्धि के साथ यह लीडिंग बाजार हिस्सेदारी रखता है, इसका लक्ष्य आने वाले वर्षों में 400 मेगावाट और जोड़ना है।

एनटीटी डेटा एकमात्र डेटा सेंटर सर्विस प्रोवाइडर है, जिसके पास पहले से ही दुनिया भर में 200 मेगावाट से अधिक एआई लोड है। जहां दुनिया एआई-तैयार होने की बात कर रही है, वहीं एनटीटी डेटा एआई-एक्सपीरियंस्ड है।

–आईएएनएस

एसकेटी/केआर


Show More
Back to top button