ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे श्यी यूछी

बीजिंग, 16 मार्च (आईएएनएस)। चीन के पुरुष एकल के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी श्यी यूछी ने 15 मार्च को अपने साथी ली शिफेंग को तीन सेटों में हराया और चौथी बार ऑल इंग्लैंड ओपन के फाइनल में पहुंचे।
वह 2023 में ऑल इंग्लैंड फ़ाइनल और एशियन गेम्स फ़ाइनल में ली शिफेंग से हार गए थे, लेकिन उसके बाद 29 वर्षीय श्यी यूछी अपने से चार साल छोटे हमवतन के खिलाफ तीन बार कोर्ट में उतरे हैं और जीत हासिल की है।
मैच के बाद श्यी यूछी ने कहा कि उस दिन के खेल के आखिरी दो गेम बहुत तीव्र थे। अत्यधिक शारीरिक थकावट के कारण अंत में दोनों ने अधिक गलतियां कीं।
महिला एकल का फाइनल दक्षिण कोरिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त एन से-यंग और चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त वांग जयी के बीच होगा।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एकेजे/