संभल में शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम शुरू, सदर जफर अली ने कहा, 'एएसआई टीम की निगरानी में किया जा रहा कार्य'


संभल, 16 मार्च (आईएएनएस)। संभल की शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम शुरू हो गया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) टीम की निगरानी में रंगाई-पुताई की जा रही है।

मस्जिद की रंगाई-पुताई के लिए एएसआई की टीम अपने साथ मजदूर लेकर आई है। रंगाई-पुताई करने के लिए नौ मजदूरों को लगाया गया है। पहले सफेद रंग से पुताई हो रही है। मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट समेत कमेटी के अन्य सदस्य भी मौके पर मौजूद हैं।

शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने आईएएनएस को बताया कि मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम शुरू हो गया है। नौ से दस मजदूर पुताई के काम में लगे हैं। सोमवार को और मजदूर बढ़ा दिए जाएंगे। हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार, पुताई का कार्य किया जा रहा है। अभी मस्जिद की बाहरी दीवारों पर पुताई का काम किया जा रहा है। एएसआई टीम की निगरानी में रंगाई-पुताई का कार्य किया जा रहा है। टीम मौके पर मौजूद है और उनके साथ आए मजदूर काम कर रहे हैं।

मस्जिद की रंगाई-पुताई के काम में लगे मजदूरों में से एक रईस ने आईएएनएस को बताया कि पहले सफेद रंग किया जा रहा है। मस्जिद के बाहर की सभी दीवारों पर पहले पुताई होगी। हम लोग दिल्ली से आए हैं। अभी फिलहाल, नौ लोग काम कर रहे हैं, जरूरत पड़ी तो और मजदूरों को बढ़ाया जाएगा। हमें पुताई के लिए सात दिन का समय मिला है।

बता दें कि हाल के दिनों में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद की कमेटी को मस्जिद की बाहरी दीवारों पर रंगाई-पुताई करने की अनुमति दी थी। कोर्ट ने मस्जिद कमेटी की अर्जी को आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए यह आदेश दिया था कि रंगाई-पुताई सिर्फ मस्जिद की बाहरी दीवारों पर ही की जा सकती है।

इसके अलावा, हाईकोर्ट ने कहा था कि बाहरी दीवारों पर लाइटिंग भी लगाई जा सकती है, लेकिन यह काम किसी भी ढांचे को नुकसान पहुंचाए बिना किया जाना चाहिए। मस्जिद कमेटी ने यह याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने रंगाई-पुताई कराने की अनुमति मांगी थी।

–आईएएनएस

एफजेड/


Show More
Back to top button