करीना कपूर ने दी आलिया भट्ट को जन्मदिन की शुभकामनाएं, बताया 'पसंदीदा सुपरस्टार'


मुंबई, 15 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अभिनेत्री आलिया भट्ट को उनके 32वें जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं दी। करीना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर भट्ट को ‘पसंदीदा सुपरस्टार’ बताया।

बेबो ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर आलिया भट्ट के साथ अपनी एक कैंडिड तस्वीर शेयर की। तस्वीर में करीना पाउट बनाती नजर आ रही हैं, जबकि आलिया अपनी मुस्कान के साथ कैमरे के लिए पोज देती नजर आईं। शेयर की गई तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “मेरी फेवरेट गर्ल सुपरस्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं, आपको ढेर सारा प्यार।”

आलिया भट्ट को उनकी बहन, फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने भी शुभकामनाएं दी। आलिया के बचपन की एक खास तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पूजा ने कैप्शन में लिखा, “तुम हमेशा बच्ची की तरह सच्ची रहो।” शेयर की गई तस्‍वीर आलिया के बचपन की है, जिसमें पूजा भट्ट उन्हें गोद में लिए नजर आईं।

इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर आलिया भट्ट के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेत्री और उनकी सास नीतू कपूर ने लिखा, “ जन्मदिन मुबारक हो प्यारी दोस्त। यह तस्वीर अनमोल है क्योंकि यह हमारी खास तस्वीरों में से एक है। तुम हमेशा खुश रहो।”

अभिनेत्री का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह पति-अभिनेता रणबीर कपूर के साथ अपना प्री-बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आईं। दोनों जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए अलीबाग गए। हालांकि, करीबी दोस्त और फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी के निधन की खबर सुनकर आलिया और रणबीर मुंबई लौट आए और दुख की घड़ी में अयान के साथ नजर आए।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा’ में नजर आए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट हाल ही में ‘जिगरा’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ अभिनेता वेदांग रैना अहम भूमिका में हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में अभिनेत्री शरवरी वाघ के साथ ‘अल्फा’ और रणबीर कपूर, विक्की कौशल के साथ ‘लव एंड वॉर” भी है। इसके अलावा, उनके पास फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ भी है, जिसमें वह प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ दिखेंगी।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी


Show More
Back to top button