चीन में निम्न-ऊंचाई अर्थव्यवस्था का स्वर्णिम अवसर दौर आया

बीजिंग, 11 मार्च (आईएएनएस)। वर्ष 2025 सरकारी कार्य रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन वाणिज्यिक अंतरिक्ष उड़ान और निम्न-ऊंचाई अर्थव्यवस्था आदि नवोदित व्यवसायों का सुरक्षित और स्वस्थ विकास बढ़ाएगा। एनपीसी के कई प्रतिनिधियों और सीपीपीसीसी के कई सदस्यों ने कहा कि चीन में निम्न-ऊंचाई अर्थव्यवस्था का स्वर्णिम अवसर काल और औद्योगिक टेक-ऑफ अवधि आ गई है। “स्काई सिटी” सपना नहीं रहेगा।
बताया जाता है कि सामान्य हवाई अड्डा निम्न-ऊंचाई अर्थव्यवस्था के विकास के लिए महत्वपूर्ण बुनियादी संस्थापन है। सामान्य हवाई अड्डे का उपयोग सार्वजनिक हवाई परिवहन के अलावा नागरिक विमान के अन्य नागरिक उड्डयन गतिविधियों के लिए किया जाता है। इनमें हेलीकॉप्टर, ड्रोन, छोटे निजी विमान आदि शामिल हैं।
अब तक चीन में कुल 475 सामान्य हवाई अड्डे बने हुए हैं। 14वीं पंचवर्षीय योजना में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वर्ष 2025 के अंत तक चीन में सामान्य हवाई अड्डों की संख्या 500 तक पहुंचेगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/