गढ़वाल यूनाइटेड ने जीता फुटसाल लीग खिताब
नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली फुटसाल महिला लीग के फाइनल मुकाबले में गढ़वाल यूनाइटेड ने जुबा संघा को 4-1 से हरा कर लगातार दूसरी बार खिताब जीत लिया। इंदिरा गांधी केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल में अनुभवी खिलाड़ियों से सुसज्जित गढ़वाल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच सनफिदा नॉन्गरोम, श्रुति कुमारी, लीडिगी किम और थीमलालजी रूबी ने एक-एक गोल जमाए l पराजित टीम का इकलौता गोल निधि के नाम रहा l
गढ़वाल की जीत का आकर्षण उसके खिलाड़ियों का तालमेल और सूझबूझ रही। तो युवा संघा को अनुभव की कमी के चलते हार झेलनी पड़ी l
गढ़वाल की सनफिदा को प्लेयर ऑफ द लीग, फ्रैंग्रेसी रीवान को टॉप स्कोरर और ईमी की एलिश को श्रेष्ठ गोलकीपर का सम्मान मिला l डीएसए अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने पुरस्कार वितरित किए l इस अवसर पर डीएसए एग्जीक्यूटिव कमेटी औऱ कौंसिल मेंबर्स के मध्य दोस्ताना मैच का आयोजन भी किया गया l
–आईएएनएस
आरआर/