राजस्थान के नागौर में दो बड़े सड़क हादसे : बस पलटने से तीन छात्रों की मौत, खींवसर में चार की गई जान

नागौर, 11 मार्च (आईएएनएस)। राजस्थान के नागौर जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुमित चौधरी ने बताया कि पहला हादसा मंगलवार सुबह हुआ, जब छात्रों से भरी एक बस पलट गई। यह बस चंडीगढ़ से जोधपुर कैंपिंग के लिए जा रही थी। इस दुर्घटना में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें हाई सेंटर जोधपुर रेफर किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर यह घटना हुई है, जब एक प्राइवेट बस और ट्रक के बीच भी टक्कर हुई, जिसके बाद बस पलट गई। बस में एनएलयू के छात्र सवार थे।
दूसरा हादसा देर रात खींवसर के बरानी गांव के पास हुआ, जहां दो वाहनों की भिड़ंत में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद मृतकों के परिवार में मातम पसर गया है।
पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है और घायलों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है। हादसों के बाद स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
–आईएएनएस
डीएससी/एएस