चीनी सुप्रीम कोर्ट : पूरे वर्ष में क्रियान्वित की गई कुल धनराशि 23 खरब युआन रही
बीजिंग, 10 मार्च (आईएएनएस)। चीनी सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट द्वारा आयोजित 2025 राष्ट्रीय दो सत्रों में “सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट की कार्य रिपोर्ट” की व्याख्या पर ऑल-मीडिया लाइव साक्षात्कार श्रृंखला के तीसरे कार्यक्रम से पता चला कि पूरे चीन की अदालतों में मुकदमों की संख्या में वृद्धि जारी रही। साथ ही चीन की अदालतों में प्रवर्तन के लिए आवेदन करने वाले मुकदमों की संख्या में 6.3 प्रतिशत की कमी आई।
जबकि, प्रवर्तन मामलों की संख्या में कमी आई है, पूर्णता दर और कार्यान्वयन दर में सुधार हुआ है। 2024 में, पूर्णता दर में 5.13 प्रतिशत अंकों की वृद्धि हुई और कार्यान्वयन दर में 8.1 प्रतिशत अंकों की वृद्धि हुई।
पूरे वर्ष में क्रियान्वित की गई अंतिम धनराशि 23 खरब युआन रही, जो वर्ष 2023 की तुलना में 3.5 प्रतिशत ज्यादा रही, जो सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 1.73 प्रतिशत के बराबर रही।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/