हरियाणा : शादी से नाखुश पत्नी ने प्रेमी संग रची साजिश, पति की कराई हत्या


झज्जर (हरियाणा), 8 मार्च (आईएएनएस)। हरियाणा के झज्जर जिले के महराणा गांव में हुई एक सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया। मृतक की पत्नी ही इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड निकली, जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। वारदात को अंजाम देने के लिए एक प्रवासी मजदूर की भी मदद ली गई थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

झज्जर पुलिस के मुताबिक, 10 दिन पहले महराणा गांव में खेत के पास मोहित नामक युवक का लहूलुहान शव बरामद हुआ था। पुलिस जांच में सामने आया कि मोहित की शादी एक साल पहले हिसार जिले के धर्मखेड़ी गांव में हुई थी, लेकिन उसकी पत्नी इस शादी से खुश नहीं थी। उसका पहले से ही अपने गांव के सत्यवान नामक व्यक्ति से प्रेम संबंध था।

दोनों ने मिलकर मोहित को मारने की साजिश रची। योजना के तहत सत्यवान ने अपने गांव में काम करने वाले प्रवासी मजदूर राज सूर्यवंशी को भी इस वारदात में शामिल किया। हत्या से 10 दिन पहले ही वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार उत्तर प्रदेश से खरीदा गया था।

गत 2 मार्च की शाम को सत्यवान और राज सूर्यवंशी गांव महराणा पहुंचे और अपनी गाड़ी कुछ दूरी पर खड़ी कर दी। पहचान छिपाने के लिए सत्यवान ने राज सूर्यवंशी को मोहित को बुलाने भेजा। मोहित को जबरन गाड़ी में बैठाया गया और कुछ दूरी पर ले जाकर उसे गोली मार दी गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।

झज्जर पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्नोलॉजी की मदद से हत्या का राज खोलते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार, ब्रेजा कार और मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी पत्नी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि सत्यवान और राज सूर्यवंशी को चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। शनिवार को पुलिस ने आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर जांच की।

झज्जर जिले के एसीपी अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत कर 10 दिन पहले हुई इस हत्या का खुलासा किया है। आरोपियों ने साजिश के तहत हत्या को अंजाम दिया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ने में सफलता हासिल की। आगे की जांच जारी है।

–आईएएनएस

डीएससी/एकेजे


Show More
Back to top button