चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत की जीत के लिए मुस्लिमों ने की दुआ
लखनऊ/जोधपुर, 8 मार्च (आईएएनएस)। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड खेला जाएगा। दोनों टीम फाइनल मुकाबले के लिए तैयार हैं और प्रशंसक भी मैच देखने के लिए उत्साहित हैं। भारतीय फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए दुबई पहुंच चुके हैं। वहीं, भारत में रविवार को मैच देखने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही हैं। अब तक भारत का सफर चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार रहा है। लीग के तीनों मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया काे हराकर फाइनल में प्रवेश किया। भारत की नजर अब चैंपियंस ट्रॉफी पर है। भारतीय टीम की फाइनल में न्यूजीलैंड पर जीत के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जामा मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दुआ की।
दारुल उलूम फिरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने कहा, “आज रमजान का बहुत ही पवित्र दिन है। मुसलमानों ने सामूहिक रूप से देश के विकास और प्रगति के लिए दुआ मांगी है। खास तौर पर, हमने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ मांगी है। भारत की जीत का सिलसिला जारी है और हम ट्रॉफी उठाने से बस एक कदम दूर हैं।”
वहीं, राजस्थान के जोधपुर में इस होली पर कारीगर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए टीम इंडिया के रोहित शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जैसे क्रिकेट सितारों की तस्वीरों वाले चांग (पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र) बना रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के पहुंचने के साथ ही इसे खास तौर पर डिजाइन किया गया है। क्रिकेटरों की तस्वीर से बनी इन उत्पादों की ग्रामीण और शहरी दोनों ही इलाकों में भारी मांग हो गई है।
कारीगर जितेंद्र कुमार ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीरों की काफी मांग है। सबसे अच्छी बात यह है कि टीम इंडिया फाइनल में खेल रही है, जिससे क्रिकेट थीम वाली इन तस्वीरों की मांग और बढ़ गई है।
–आईएएनएस
डीकेएम/सीबीटी