'सुपर वूमन' शिल्पा शेट्टी हर भूमिका को शान से निभाती हैं : राज कुंद्रा

मुंबई, 8 मार्च (आईएएनएस)। व्यवसायी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर पत्नी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं। कुंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने शिल्पा को हर रोल में शानदार ‘सुपर वूमन’ बताया।
राज ने पत्नी की सराहना करने के लिए इस अवसर का लाभ उठाया और बताया कि वह हर किरदार में परफेक्ट हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पत्नी के साथ खास पलों को दिखाते हुए वीडियो शेयर किया, जिसमें जीवन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को खूबसूरती से व्यक्त किया गया। पंजाब के सबसे प्रसिद्ध कवियों में से एक सोनी सिंह थुलेवाल की लिखी कविता के साथ राज ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।
वीडियो के साथ कुंद्रा ने कैप्शन में लिखा, “महिला दिवस की शुभकामनाएं, उस महिला को जो हर भूमिका को शान से निभाती हैं… पत्नी, मां, उद्यमी और हमारे परिवार की जान। शिल्पा शेट्टी, आप सिर्फ संतुलन ही नहीं बनातीं, आप अपनी शक्ति, ज्ञान और प्रेम से हमें सशक्त बनाती हैं। आप हमें हर दिन प्रेरित करती हैं। सुपर वूमन।“
इससे पहले राज कुंद्रा ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर किया था, जिसमें वह ट्रेंडिंग रील बनाते नजर आए। रील में शिल्पा शेट्टी गाने के माध्यम से उनसे कहती हैं ‘दुनिया मांगे अपनी मुरादें’ और फिर कहती हैं, ‘मैं तो मांगू गाड़ी, एक बंगला और डायमंड रिंग।’
राज कुंद्रा ने हाल ही में अपनी पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ की घोषणा की है। अभिनेता ने मोहाली में राकेश मेहता निर्देशित फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसमें वह अभिनेत्री गीता बसरा के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे। ‘मेहर’ प्यार, जिंदगी और रिश्तों की एक आकर्षक कहानी है, जो 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा, राज के पास दो अन्य प्रोजेक्ट हैं, जिनकी घोषणा जल्द की जाएगी।
कुल तीन अपकमिंग फिल्मों के साथ वह पंजाबी सिनेमा में पैर जमाने के लिए तैयार हैं।
–आईएएनएस
एमटी/एबीएम