राममोहन नायडू ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर किफायती 'उड़ान यात्री कैफे' का किया उद्घाटन


अहमदाबाद, 7 मार्च (आईएएनएस)। गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर शुक्रवार को ‘उड़ान’ यात्री कैफे का उद्घाटन हुआ। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कैफे का उद्घाटन किया। इसमें यात्रियों को किफायती दाम पर स्वादिष्ट भोजन की सुविधा मिलेगी।

राममोहन नायडू ने शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय (एसवीपीआई) एयरपोर्ट पर बहुप्रतीक्षित ‘उड़ान’ यात्री कैफे का उद्घाटन किया। अहमदाबाद देश भर के एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की सरकार की पहल में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ। टर्मिनल 1 के चेक-इन हॉल में स्थित, नया कैफे यात्रियों को 20 रुपये से शुरू होने वाले स्नैक्स प्रदान करेगा। उड़ान यात्री कैफे का उद्देश्य यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर भोजन को और अधिक किफायती और गुणवत्तापूर्ण बनाना है।

अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के निदेशक जीत अडानी ने कहा, “हमें देश में निजी तौर पर प्रबंधित पहले एयरपोर्ट होने की खुशी है, जो अपने यात्रियों को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर किफायती स्नैक्स और जलपान उपलब्ध कराता है। केंद्र सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप, हम हवाई यात्रा को हर यात्री के लिए किफायती और सुलभ बनाने के मिशन को आगे बढ़ाने में सक्षम हैं।”

उड़ान यात्री कैफे के लॉन्च के साथ, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर यात्री अब उच्च गुणवत्ता वाले जलपान का आनंद कम कीमतों पर ले सकते हैं, जो उड़ान को और अधिक समावेशी बनाने के सरकार के मिशन के अनुरूप है। यह पहल किफायती और उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं प्रदान करने के चल रहे प्रयासों को दर्शाती है, जिससे यात्रियों की संतुष्टि और सुविधा में और वृद्धि होगी।

बता दें कि अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एआईएएल) के पास सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एएमडी), अहमदाबाद के प्रबंधन की जिम्मेदारी है। एआईएएल, अदाणी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) के नेतृत्व में काम करती है, जो कि विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले अदाणी समूह की प्रमुख बुनियादी ढांचा शाखा है।

परिवहन और लॉजिस्टिक्स केंद्रों में अदाणी समूह की विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए, एएएचएल का लक्ष्य रणनीतिक हब-एंड-स्पोक मॉडल के माध्यम से देश के प्रमुख शहरों को जोड़ना है। यह, आधुनिक गतिशीलता आवश्यकताओं की गहरी समझ के साथ मिलकर, अहमदाबाद एयरपोर्ट को पश्चिमी भारत में यात्री और माल यातायात के लिए प्रमुख प्रवेश द्वार के रूप में स्थापित करने के एआईएएल के दृष्टिकोण को बढ़ावा देता है।

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे


Show More
Back to top button