चीन की सरकारी कार्य रिपोर्ट में नए कदमों की व्याख्या

बीजिंग, 7 मार्च (आईएएनएस)। चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने चीन के राज्य परिषद की ओर से एनपीसी के प्रतिनिधियों के सामने सरकारी कार्य रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट में कुछ नए कदम सामने आए, आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
पहला नया कदम जन केंद्रित निवेश करना है। आधुनिकीकरण का सार लोगों का आधुनिकीकरण है। रिपोर्ट में अधिक वित्तीय संसाधनों को “जन केंद्रित निवेश” करने और लोगों की आजीविका बढ़ाने, रोजगार के विस्तार का समर्थन करने, निवासियों की आय वृद्धि और बोझ में कमी को बढ़ावा देने, उपभोग प्रोत्साहन को मजबूत करने और आर्थिक विकास और लोगों की आजीविका में सुधार का एक अच्छा चक्र बनाने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रस्ताव है।
दूसरा नया कदम है शहर-विशिष्ट नीतियों के आधार पर प्रतिबंधात्मक उपायों को कम करना। यह कदम 2025 की सरकारी कार्य रिपोर्ट में प्रस्तावित रियल एस्टेट बाजार के लिए विनियामक कदम है। इसका मुख्य लक्ष्य रियल एस्टेट बाजार में स्थिरता को बढ़ावा देना है। रियल एस्टेट चीन की अर्थव्यवस्था के प्रमुख उद्योगों में से एक है और यह निर्माण सामग्री और वित्त जैसे दर्जनों अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम उद्योगों से संबंधित है।
तीसरा नया कदम नए अपतटीय व्यापार का विकास है। इस वर्ष की सरकारी कार्य रिपोर्ट में नए प्रकार के अपतटीय व्यापार को विकसित करने में योग्य क्षेत्रों का समर्थन करने के लिए प्रस्तावित नए उपाय व्यापार विधियों में नवाचार के लिए प्रोत्साहन के कदम हैं। वे चीन को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में सामना किए जाने वाले विभिन्न जोखिमों का विरोध करने और इसकी आपूर्ति श्रृंखला और औद्योगिक श्रृंखला के लचीलेपन को बढ़ाने में मदद करेंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/