केंद्र के पैसों से चलती है अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, होली पर रोक क्यों? : सतीश गौतम


अलीगढ़, 7 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में हिंदू छात्रों द्वारा होली मनाने की अनुमति मांगने पर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। विश्वविद्यालय की ओर से होली खेलने की अनुमति न मिलने पर छात्रों में रोष है। स्थानीय भाजपा सांसद सतीश गौतम ने इस मुद्दे पर विश्वविद्यालय प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है।

सतीश गौतम ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के भीतर लगभग 40 हजार छात्र हैं, जिनमें से चार हजार हिंदू हैं। हिंदू छात्र हर साल होली खेलने की अनुमति इसलिए मांगते हैं, क्योंकि उनकी संख्या कम है और वे चाहते हैं कि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए। उनका डर यह है कि यदि अनुमति नहीं मिलती है तो किसी अन्य धार्मिक समूह के छात्र वहां हंगामा कर सकते हैं, जैसा कि पहले भी देखा गया है। यदि प्रशासन अनुमति देता है, तो उसकी जिम्मेदारी बनती है कि त्योहार शांति से मनाया जाए। पिछली बार होली के दौरान हिंसा और मारपीट की घटनाओं के बाद हिंदू छात्र प्रशासन से अनुमति की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एएमयू में हिंदू छात्रों को होली खेलने की अनुमति मिलने के बाद यदि कोई घटना होती है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी भारत में स्थित है, पाकिस्तान में नहीं। मैं वाइस चांसलर से बात करूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि हिंदू छात्रों को होली खेलने की अनुमति मिले।

भाजपा सांसद ने कहा कि हिंदू छात्रों को होली खेलने से कोई नहीं रोक सकता। अगर ऐसा होता है, तो इसके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। एएमयू में ईद मनाई जाती है, तो होली भी मनाई जाएगी। यह हिंदू धर्म का बहुत बड़ा त्योहार है, जबकि ईद साल में कई बार आती है, तो कोई क्यों होली खेलने से रोकने का प्रयास करेगा?

सतीश गौतम ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा कि एएमयू का दोहरा चेहरा है। वे हमेशा यह दिखाते हैं कि हम सभी समान हैं, लेकिन व्यवहार में अलग होते हैं। एएमयू केंद्र सरकार के पैसों से चलता है, इसलिए अगर यहां हिंदू छात्रों को होली खेलने से रोका जाता है, तो इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

–आईएएनएस

पीएसके/एकेजे


Show More
Back to top button