पोको एम7 5जी फोन की फर्स्ट सेल शुरू, फ्लिपकार्ट पर मात्र 9,999 रुपए में उपलब्ध

नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। पोको ने शुक्रवार को पोको एम7 5जी मोबाइल की फर्स्ट सेल की घोषणा की, जो सिर्फ 9,999 रुपए से शुरू होगा। यह स्मार्टफोन बेहतरीन पावर के साथ काफी स्टाइलिश है। कंपनी ने बताया कि इसमें 5जी सेवा भी उपलब्ध रहेगी। कम कीमत में कई फीचर्स के साथ यह एक बजट फोन है।
पोको एम7 5जी एक फीचर-पैक डिवाइस है, जिसे खासकर आज की जनरेशन के लिए तैयार किया गया है। यह फोन छात्रों के लिए भी काफी उपयोगी होने वाला है, जो कम दाम में कई सारे फीचर्स चाहते हैं।
कंपनी ने बताया कि यह फोन 9,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। पोको एम7 5जी उन लोगों के लिए बेहतरीन डिवाइस है, जो बड़ी डिस्प्ले, शानदार परफॉर्मेंस और भविष्य के लिए तैयार 5जी वाला एक मजबूत स्मार्टफोन लेना चाहते हैं।
यह ऑफर सीमित समय के लिए रहेगा, इस दौरान कंपनी दो वैरिएंट के स्मार्टफोन बेचेगी। पहला स्मार्टफोन 6जीबी-128जीबी, जिसकी कीमत 9,999 रुपए होगी और दूसरा स्मार्टफोन 8 जीबी-128जीबी, जिसकी कीमत 10,999 रुपए होगी।
चाहे 4जी से स्विच करना हो या बेसिक स्मार्टफोन से अपग्रेड करना हो, पोको एम7 5जी यूजर्स को बजट कीमत पर शानदार अनुभव देता है। यह फिल्म और रील्स इंजॉय करने के लिए सबसे बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें सेगमेंट की सबसे बड़ी 6.88 इंच स्क्रीन है, जो यूजर्स को स्मार्ट टीवी की फील देती है।
इस फोन में 50 एमपी का शानदार कैमरा है, जो बेहतरीन फोटो क्लिक करता है। यह कैमरा दिन और रात दोनों समय अच्छी फोटोज के लिए बेस्ट है। स्मार्टफोन में 5,160 एमएएच की दमदार बैटरी है, जो दिनभर मोबाइल के इस्तेमाल में मदद करती है। यह फोन 33 वॉट चार्जर के साथ आता है।
–आईएएनएस
डीएससी/एबीएम