हरियाणा के अंबाला में गिरा फाइटर जेट, पायलट घायल


अंबाला, 7 मार्च (आईएएनएस)। हरियाणा के अंबाला जिले में शुक्रवार को वायुसेना का एक फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, पायलट ने समय रहते सुरक्षित इजेक्ट कर लिया। घायल पायलट को सेना के हेलीकॉप्टर से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।

जानकारी के अनुसार, फाइटर जेट गिरने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। इस घटना से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन राहत की बात यह है कि किसी आम नागरिक या पायलट को कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ।

वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया, “आज (शुक्रवार को) नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान अंबाला में भारतीय वायुसेना का एक जगुआर विमान सिस्टम में खराबी आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सुरक्षित इजेक्ट करने से पहले पायलट विमान को आबादी से दूर ले गया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं।”

इस हादसे के बाद घटनास्थल की तस्वीरें सामने आईं।

हादसे के तुरंत बाद घायल पायलट ने अपने अधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई शुरू की गई। सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से घायल पायलट को तुरंत उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेर लिया। स्थानीय पुलिस के अलावा, सेना की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल जांच जारी है।

–आईएएनएस

पीएसके/एकेजे


Show More
Back to top button