जम्मू: अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का बीड़ा राजौरी वासियों ने उठाया, कूचियों से रंग रहे चौक-चौराहों की दीवारें

राजौरी, 7 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी नगर परिषद ने शहर को स्वच्छ, हरा-भरा और सुंदर बनाने के लिए एक नई पहल की है। इसके तहत क्षेत्र की दीवारों को रंगा जा रहा है। खूबसूरत आकृतियां सकारात्मकता का संचार कर रही हैं। नगर परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद यूसुफ ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि ये स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 का हिस्सा है।
जम्मू और कश्मीर के विशेषज्ञ चित्रकारों की एक टीम ने शहर की दीवारों को खूबसूरत और रंगीन चित्रों से सजाना शुरू कर दिया है। इन पेंटिंग्स के माध्यम से स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, कूड़ेदानों का सही उपयोग, पेड़-पौधों की रक्षा और राजौरी की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का संदेश दिया जा रहा है।
सीईओ मोहम्मद यूसुफ ने कहा, “यह हमारे शहर के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। हमारा उद्देश्य सिर्फ शहर को साफ रखना नहीं है, बल्कि अपने लोगों में सांस्कृतिक गर्व की भावना भी पैदा करना है। इन चित्रों के जरिए हम पर्यावरण की रक्षा और स्वच्छता के महत्व को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा कि इस पहल को स्थानीय लोगों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और उन्हें उम्मीद है कि इससे स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और लोग अपने शहर पर गर्व महसूस करेंगे। इस अभियान के दौरान, बच्चों ने दीवारों पर बनी कला को देखा और उसकी सराहना की, जो यह दर्शाता है कि कला किस प्रकार से युवा पीढ़ी को स्वच्छता और विरासत के महत्व को समझाने में मदद कर सकती है।
उन्होंने आगे कहा कि यह पहल राजौरी के लिए एक नया कदम है, जो स्वच्छ भारत मिशन और शहरी सौंदर्यीकरण के प्रयासों को आगे बढ़ाती है। स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस तरह के प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे, जिससे राजौरी एक आदर्श शहर बन सके।
जिला प्रशासन इस परियोजना की प्रगति की निगरानी कर रहा है, ताकि यह राजौरी के स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के लक्ष्य के अनुरूप हो।
–आईएएनएस
एसएचके/केआर