पीओके पर जयशंकर के बयान ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया : अर्जुन सिंह


कोलकाता, 6 मार्च (आईएएनएस)। विदेश मंत्री एस. जयशंकर के पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) को लेकर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने गुरुवार को कहा कि आखिरकार एक सरकार आई है जो पीओके को वापस हासिल करने की बात कर रही है।

अर्जुन सिंह ने कहा, “वह बिल्कुल सही कह रहे हैं। उनके बयान ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है। मुझे बहुत खुशी है कि आजादी के इतने वर्षों बाद आखिरकार हमारे पास एक प्रधानमंत्री और एक विदेश मंत्री हैं जो पीओके को वापस लेने की बात कर रहे हैं।”

क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर मौलानाओं की टिप्पणियों पर भाजपा नेता ने कहा कि वे उन्हें जान से मारने का फतवा क्यों नहीं जारी करते। यह उनका मामला है, उनका धर्म क्या कहता है। कुछ लोग कहते हैं कि रमजान का महीना पवित्र माना जाता है, लेकिन सबसे ज्यादा अपराध रमजान के दौरान ही होते हैं।”

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर भाजपा नेता ने कहा कि मणिशंकर अय्यर का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। वह कभी पीएम को लेकर कटाक्ष करते हैं तो कभी राजीव गांधी को लेकर। ऐसे लोगों की दुकानदारी खत्म हो चुकी है। इसलिए, इस तरह के बयान देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत ने सिर ऊंचा कर चलना सीखा है। लेकिन, मणिशंकर अय्यर जैसे लोग देश की गरिमा को चंद रुपयों के लिए नीचा दिखाने का काम करते हैं। इनके बयानों को महत्व नहीं देना चाहिए।

अबू आजमी पर योगी आदित्यनाथ के “इलाज करने” वाले बयान पर भाजपा नेता ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि अबू आजमी को उत्तर प्रदेश लाने की जरूरत पड़ेगी क्योंकि महाराष्ट्र भी अब यूपी बन रहा है।”

पश्चिम बंगाल में कथित फर्जी वोटरों को लेकर तृणमूल कांग्रेस की बैठक पर भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री बनर्जी को पता है कि पश्चिम बंगाल में 50 लाख से ज्यादा फर्जी मतदाता हैं। उनके मंत्री-विधायक बंगाल को लूटने में लगे हैं। इसलिए, ममता ने उन्हें फर्जी वोटरों को पकड़ने के लिए काम पर लगाया है।

पश्चिम बंगाल के ही मेदिनीपुर जिले में हुई घटना पर भाजपा नेता ने कहा कि तुरंत उस पुलिस अधिकारी को निलंबित करना चाहिए जिसके ऊपर एक आदिवासी महिला के साथ मारपीट करने का आरोप है। प्रदेश की सरकार को एक मिसाल पेश करनी चाहिए।

–आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे


Show More
Back to top button