सीतामढ़ी : राष्ट्रवादी विचार मंच की बैठक में भूमिहार समाज को मुख्यधारा में लाने पर चर्चा

सीतामढ़ी, 6 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के सीतामढ़ी जिले में राष्ट्रवादी विचार मंच ने गुरुवार को एक बैठक कर आरक्षण की आड़ में भूमिहार समाज को राजनीति के हाशिए पर रखने की चर्चा की। इस मौके पर मंच के लोगों ने संगठन को मजबूत करने और राजनीति में भागीदारी बढ़ाने को लेकर विचार-विमर्श किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि आरक्षण की आड़ में सबसे अधिक घाटा हमारे समाज को हो रहा है।
सुरसंड के नगर ब्रह्मर्षि धर्मशाला में राष्ट्रवादी विचार मंच की बैठक में पिछले तीन दशक से समाज को राजनीतिक हाशिए पर धकेलने की साजिश पर चर्चा हुई। इस पर आक्रोश भी व्यक्त किया गया।
ब्रह्मर्षि धर्मशाला में अरविंद कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। राष्ट्रवादी विचार मंच के संरक्षक प्रभात मिश्रा ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य मंच के लोगों को राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व दिलाना है।
उन्होंने बताया कि बैठक में कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में संगठन को मजबूत करने तथा प्रत्येक पंचायत में संगठन को सक्रिय करने पर जोर दिया गया।
राष्ट्रवादी विचार मंच के उपाध्यक्ष अजय ठाकुर ने कहा कि हमने 30 साल भाजपा को दिए हैं। हमारे भूमिहार समाज को ठगने का काम किया गया है। सीतामढ़ी से भूमिहार समाज को कोई प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है। इस बार समाज ने तय किया है कि जो समाज को उचित प्रतिनिधित्व देगा, समाज उसका साथ देगा।
उन्होंने कहा कि गठबंधन के कारण भाजपा के असली कार्यकर्ता भी मायूस हैं। उन्होंने कहा कि इस मंच को राजनीति से मतलब नहीं है, लेकिन समाज हमारी पहली प्राथमिकता है।
बैठक में सुबोध कुमार सिंह, अजय ठाकुर, प्रो. नवल किशोर शर्मा, कामेश्वर दुबे, अजीत कुमार दुबे, अशोक चौधरी, प्रभात कुमार, मधुरेश ठाकुर, रंजीत चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया तथा अपने विचार व्यक्त किए।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम