'दे दे प्यार दे 2' का पटियाला शेड्यूल खत्म, रकुल प्रीत सिंह बोलीं- 'मैं उत्साहित हूं'


मुंबई, 5 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह जल्द ही अजय देवगन और आर माधवन के साथ ‘दे दे प्यार दे 2’ में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग में व्यस्त अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि फिल्म का पटियाला शेड्यूल पूरा हो चुका है।

इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अभिनेत्री ने अपनी वैनिटी से एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “और इसके साथ ही हम ‘दे दे प्यार दे 2’ के पटियाला शेड्यूल को पूरा कर चुके हैं। यह कितना संतोषजनक महीना रहा। यहां बहुत ठंडक थी और बहुत व्यस्त समय भी था, लेकिन मेरी टीम ने मुझे आसानी से काम पूरा करने में मदद की। मैं आयशा के रूप में वापसी और आप सभी के प्यार के लिए अपकमिंग फिल्म को लेकर उत्साहित हूं।”

मिरर सेल्फी में रकुल अपनी टीम के सदस्यों के साथ पोज देती हुईं नजर आईं।

‘दे दे प्यार दे 2’ में रकुल प्रीत ‘आयशा’ की अपनी भूमिका को दोहराती नजर आएंगी। अंशुल शर्मा के निर्देशन में तैयार सीक्वल में आर. माधवन भी हैं। जानकारी के अनुसार अभिनेत्री तब्बू इस सीक्वल में वापस नहीं आएंगी। हालांकि, अजय देवगन भी अपनी भूमिका को निभाते नजर आएंगे।

जानकारी के अनुसार अपकमिंग फिल्म में माधवन, रकुल प्रीत सिंह के पिता की भूमिका निभाएंगे।

फिल्म निर्माता लव रंजन की प्रोडक्शन कंपनी, लव फिल्म्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘दे दे प्यार दे 2’ की रिलीज डेट की घोषणा की। मेकर्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘दे दे प्यार दे’ 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”

‘दे दे प्यार दे’ मई 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में आशीष (अजय देवगन) की कहानी केंद्र में है, जो एक अमीर 50 वर्षीय व्यक्ति है और उसे अपनी उम्र से आधी आयशा (रकुल प्रीत) नाम की लड़की से प्यार हो जाता है। उनके रिश्ते को आशीष के परिवार और पूर्व पत्नी, मंजू (तब्बू) स्वीकार नहीं करते और उन्हें विरोध का सामना करना पड़ता है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल अपनी हालिया रिलीज ‘मेरे हसबैंड की बीवी” की सफलता का आनंद ले रही हैं। ‘दे दे प्यार दे 2’ के अलावा उनके पास ‘अमीरी’ और अन्य कई रोमांचक प्रोजेक्ट हैं। खबर है कि वह जल्द ही सैफ अली खान के साथ भी एक फिल्म में नजर आ सकती हैं।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी


Show More
Back to top button