अमृतसर पुलिस ने 23 किलोग्राम हेरोइन की बरामद, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 161 करोड़ रुपये


अमृतसर, 5 मार्च (आईएएनएस)। अमृतसर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 161 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। यह हेरोइन पास के ही जंडियाला के देवीदासपुरा से बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार, अमेरिका में बैठे तस्कर जसमीत सिंह उर्फ लकी द्वारा पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन मंगवाई गई थी। अमृतसर देहात पुलिस ने इस मामले में एक युवक, साहिलप्रीत सिंह को नामजद किया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

पुलिस अधिकारी सतिंदर सिंह के अनुसार, जसमीत सिंह उर्फ लकी अमेरिका में बैठकर इस नशा तस्करी के नेटवर्क को संचालित करता था। साहिलप्रीत सिंह, जो जंडियाला के देवीदासपुरा का रहने वाला है, हेरोइन को स्टोर करता था और फिर उसे आगे सप्लाई करता था। पुलिस ने बताया कि साहिल ने हेरोइन को अपने घर में कबूतरों के लिए बनाए गए घरों में छिपाकर रखा था। पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापेमारी की है और उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

डीआईजी सतिंदर सिंह ने बताया कि एक ऑपरेशन के तहत यह बड़ी रिकवरी की गई है और दो लोगों के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं, जिनमें से एक जसमीत सिंह उर्फ लकी है और दूसरा करण, जो देवीदासपुरा का निवासी है। पुलिस के मुताबिक करण के घर से भी हेरोइन की बरामदगी हुई है और इन दोनों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

डीआईजी ने आगे कहा कि राज्य सरकार और डीजीपी द्वारा इस महीने ड्रग्स के खिलाफ एक विशेष ऑपरेशन शुरू किया गया था, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशा तस्करों के झांसे में आकर अपना भविष्य बर्बाद न करें। पंजाब उनका अपना राज्य है और उन्हें इसे खुशहाल रखने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई करने के लिए तैयार है और उम्मीद है कि गिरफ्तारियों के बाद और भी महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आएंगी।

–आईएएनएस

पीएसएम/सीबीटी


Show More
Back to top button