‘कर्ज’ के 45 साल पूरे, सुभाष घई बोले – ‘रीमेक नहीं बनाऊंगा’


मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर स्टारर ‘कर्ज’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 45 साल हो चुके हैं। इस मौके पर फिल्म के निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने कहा कि यह फिल्म आज भी उतनी ही नई है, जितनी रिलीज के समय थी, और वह इसका रीमेक नहीं बनाएंगे।

इसी महीने मार्च में होने वाले ‘रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल’ में दिखाई जाने वाली इस फिल्म के बारे में सुभाष घई ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “ ‘कर्ज’ ऐसी फिल्म है जो अपने एक्टर्स, म्यूजिक, डायलॉग और एक्टिंग के कारण हमेशा से नई बनी रही। मुक्ता आर्ट्स की 42 फिल्मों की हमारी लाइब्रेरी में ‘कर्ज’ आज भी एक प्रमुख फिल्म के तौर पर है।”

सुभाष घई ने बताया कि जब फिल्म 1980 में रिलीज हुई थी तो कई आलोचकों और व्यवसाय के दिग्गजों ने उनसे कहा था कि ‘कर्ज’ अपने समय से बहुत आगे है। उन्होंने कहा, “ मैं ‘कर्ज’ को साल 2025 में भी पसंदीदा फिल्मों में से एक के रूप में देखकर खुश हूं।”

‘कर्ज’ एक रोमांटिक-थ्रिलर है, जिसमें ऋषि कपूर, टीना मुनीम और सिमी ग्रेवाल मुख्य भूमिकाओं में थीं।

जब उनसे से पूछा गया कि क्या वह 1980 की फिल्म का रीमेक बनाना चाहेंगे, तो सुभाष घई ने कहा, “मैं इसका रीमेक नहीं बनाऊंगा। मैंने जो कहानी सुनाई, वह पुनर्जन्म की थी, जिसमें साउंड और स्केल का इस तरह से इस्तेमाल किया गया था कि यह हर जेनरेशन के साथ काम कर सके। दर्शकों को फिल्म पसंद आई।”

उन्होंने कहा, “बढ़िया संगीत एक अच्छी फिल्म को लंबा जीवन देती है, मतलब कि फिल्म काफी चलती है। इसलिए इसकी सफलता का श्रेय इसके संगीत, बोल और स्क्रीन पर प्रस्तुति को जाता है।”

निर्देशक ने कहा, “युवा फिल्म निर्माताओं को फिल्म फेस्टिवल में पुरानी क्लासिक फिल्में देखनी चाहिए और निर्माताओं के साथ बातचीत करनी चाहिए। इस साल ‘रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल’ में ‘कर्ज’ ओपनिंग फिल्म है।”

–आईएएनएस

एमटी/एकेजे


Show More
Back to top button