शादी की सालगिरह पर अमृता अरोड़ा ने पति को दी बधाई, रोमांटिक तस्वीर शेयर कर बोलीं- ‘स्वीट 16’


मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री अमृता अरोड़ा ने शादी की 16वीं सालगिरह पर पति शकील लदाक को खास अंदाज में बधाई दी। सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक तस्वीर के साथ उन्होंने प्यारा कैप्शन भी दिया।

अमृता अरोड़ा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। उन्होंने खास मौके पर “लवली हसबैंड” पर खूब प्यार लुटाया। दिल को छू लेने वाले कैप्शन और सेल्फी के साथ उन्होंने लिखा “स्वीट 16! तुमसे प्यार करना और पाना कितना प्यारा है शकील! हैप्पी 16 मेरे डियर पति, हमें सालगिरह मुबारक।”

अमृता ने साल 2009 में व्यवसायी शकील लदाक से ईसाई रीति-रिवाज से शादी की थी। बता दें शकील मुस्लिम परिवार से हैं। अमृता को दो बच्चे हैं। उन्होंने 5 फरवरी, 2010 को पहले बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने अजान रखा है। 20 अक्टूबर, 2012 को उन्होंने दूसरे बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने रयान रखा।

इस बीच, जनवरी में अभिनेत्री अपने परिवार और दोस्तों के साथ 44वें जन्मदिन का जश्न मनाती नजर आई थीं। अमृता को उनके खास दिन पर बधाई देते हुए, मलाइका अरोड़ा ने उनके साथ पोज देते हुए एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को गले लगाते और फोटो खिंचवाते हुए मुस्कुराती नजर आ रही हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमृता अरोड़ा ने साल 2002 में अभिनेता फरदीन खान के साथ फिल्म ‘कितने दूर कितने पास’ के साथ डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘गर्लफ्रेंड’, ‘स्पीड’ और ‘रेड: द डार्क साइड’ समेत कई फिल्मों में दिखाई दीं।

अमृता, करीना कपूर स्टारर ‘कम्बख्त इश्क’ में सहायक अभिनेत्री के रूप में नजर आई थीं। अमृता पिछली बार साल 2009 में सईद अख्तर मिर्जा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एक थो चांस’ थी। इस फिल्म में पूरब कोहली, अली फजल, पवन मल्होत्रा और विजय राज भी हैं।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी


Show More
Back to top button