'वीर हनुमान' के भव्य सेट पर ओमंग कुमार बोले, हम धार्मिकता के साथ पर्यावरण के प्रति भी उत्तरदायी


मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। भगवान हनुमान पर आधारित अपकमिंग भव्य और दिव्य धारावाहिक ‘वीर हनुमान’ के साथ सोनी सब चैनल दर्शकों को एक अद्भुत आध्यात्मिक यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार है। 11 मार्च से प्रसारित होने वाले इस शो में बाल मारुति के अद्भुत सफर को दिखाया जाएगा।

इस शो में बाल कलाकार आन तिवारी (बाल हनुमान), आरव चौधरी (केसरी), सायली सालुंखे (अंजनी) और माहिर पंधी (बाली और सुग्रीव) मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

11 मार्च से प्रसारित होने वाले इस शो में बाल मारुति के अद्भुत सफर को दिखाया जाएगा, जहां वह अपने शक्तिशाली भगवान हनुमान के स्वरूप में परिवर्तित होते हैं। इस शो के भव्य और अद्भुत सेट को प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक और प्रोडक्शन डिजाइनर ओमंग कुमार ने डिजाइन किया है। यह सेट न केवल कलात्मक उत्कृष्टता का प्रतीक है, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता का भी परिचय देता है।

भगवान हनुमान के जन्म स्थान, किष्किंधा साम्राज्य को तीन महीने की कड़ी मेहनत के बाद निर्मित किया गया है। इसमें हर एक तत्व को उस युग से मेल खाने के साथ-साथ स्थिरता (सस्टेनेबिलिटी) को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। सेट निर्माण में मिट्टी के पाउडर का व्यापक इस्तेमाल किया गया है, जिससे जटिल और वास्तविक बनावट उभरकर सामने आई है। सेट के दिव्यता और सौंदर्य को बढ़ाने के लिए कागज से बने नकली फूलों और पत्तों का बारीकी से निर्माण और सजावट की गई है। गुफाओं की दीवारों पर सूखी जड़ों को कलात्मक रूप से चिपकाया गया है, जिससे प्राकृतिकता और कला का अद्भुत मेल दिखाई देता है। पवित्र गुफाओं और नदी के दृश्यों को जीवंत करने के लिए सीमेंट और चट्टानों से जलप्रपात की दीवार बनाई गई है। नदी के फर्श के लिए सीमेंट-कास्ट ब्लॉक्स का उपयोग किया गया है, जिससे इसकी प्रामाणिकता और गहराई बनी रहे।

ओमंग कुमार ने कहा, “मेरे लिए ‘वीर हनुमान’ के लिए सेट बनाना एक बेहद संतोषजनक अनुभव रहा है। हमने यह सुनिश्चित किया है कि हर तत्व भगवान हनुमान की यात्रा की पवित्रता को प्रतिबिंबित करे, साथ ही पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार भी रहे। पर्यावरण अनुकूल सामग्रियों के उपयोग से हमें भव्यता और स्थिरता के बीच सही संतुलन बनाने में मदद मिली। मुझे पूरा विश्वास है कि यह भव्य और अद्भुत दुनिया दर्शकों को भगवान हनुमान के दिव्य लोक में ले जाने में सक्षम होगी।”

‘वीर हनुमान’ का प्रसारण 11 मार्च से हर सोमवार से शनिवार, रात 7 बजकर 30 मिनट पर सिर्फ सोनी सब पर होगा।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी


Show More
Back to top button