कृति सेनन ने बताया, कौन सा है उनका पसंदीदा मौसम

मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि उनका पसंदीदा मौसम कौन सा है। उन्होंने बताया कि उनकाे आम का मौसम पसंद है, जो आ चुका है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में अभिनेत्री आम का लुत्फ उठाती नजर आईं।
इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में कृति सेनन हाथ में पके हुए आम लिए नजर आईं। इसके साथ ही उन्होंने उसी रंग की पोशाक भी पहन रखी है। कृति ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “मेरा पसंदीदा मौसम आ चुका है, जब आप इसके बारे में सोचते हैं तो आपके दिमाग में क्या आता है? मुझे एक ऐसा जवाब दें जो आम से अलग हो।”
कृति अपने नए-नए पोस्ट के साथ सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह गर्म-गर्म जलेबी खाती दिखी थीं। कृति आनंद एल राय की अपकमिंग फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के सेट पर शूटिंग के दौरान जलेबी खाती नजर आईं। उन्होंने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक शॉर्ट वीडियो डाला, जिसके साथ उन्होंने लिखा, “जब आपको पता चलता है कि आप आनंद एल राय सर के सेट पर हैं।”
अभिनेत्री पहली बार धनुष के साथ काम करती नजर आएंगी। बहुप्रतीक्षित ड्रामा ‘तेरे इश्क में’ की कहानी हिमांशु शर्मा ने नीरज यादव के साथ मिलकर लिखी है। आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने मिलकर इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस किया है। ‘तेरे इश्क में’ एकतरफा प्यार और भावनात्मक संघर्ष के विषयों पर गहराई से चर्चा करती है।
निर्माताओं ने हाल ही में ‘तेरे इश्क में’ का टीजर जारी किया था। टीजर में धनुष की साल 2013 में आई फिल्म का जिक्र करते हुए कहा गया, “पिछली बार तो कुंदन था, मान गया पर इस बार शंकर को कैसे रोकोगे?” वीडियो में धनुष को दीवार पर बैठे हुए दिखाया गया है, जिस पर लिखा है, “रांझणा की दुनिया से।”
वहीं, टीजर में कृति सेनन तनावग्रस्त और भावनात्मक रूप से टूटी हुई दिखाई दीं। वह खुद पर पेट्रोल डालती हैं और खुद को आग लगाने के लिए लाइटर पकड़ती भी दिखाई दीं।
धनुष और कृति सेनन स्टारर ‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर को हिंदी और तमिल दोनों भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
–आईएएनएस
एमटी/सीबीटी