छंगतु में 'फिल्मों के साथ चीन की यात्रा' कार्यक्रम आयोजित, विदेशी पर्यटकों ने सांस्कृतिक अनुभव का लिया आनंद


बीजिंग, 2 मार्च (आईएएनएस)। चीनी राज्य फिल्म प्रशासन और चाइना मीडिया ग्रुप द्वारा 1 मार्च को “फिल्मों के साथ चीन की यात्रा” सांस्कृतिक पर्यटन अनुभव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह खास आयोजन चीन के सछ्वान प्रांत की राजधानी छंगतु में हुआ, जिसमें अमेरिका, रूस, स्पेन, लातविया समेत कई देशों के पर्यटक और सछ्वान में अध्ययनरत विदेशी छात्र शामिल हुए।

इस कार्यक्रम के जरिए उन्होंने लाइव फिल्म देखने, सांस्कृतिक गतिविधियों और ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण के माध्यम से पाशू (सछ्वान बेसिन) संस्कृति का अनुभव किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मेहमानों ने एक साथ चीनी एनिमेटेड फिल्म “नेजा 2” देखी। फिल्म के शानदार दृश्य प्रभावों और मनोरंजक कहानी ने दर्शकों को बेहद प्रभावित किया। साथ ही, इसमें समाहित सछ्वान के समृद्ध सांस्कृतिक तत्वों के जरिए दर्शकों ने पाशू संस्कृति के आकर्षण को महसूस किया।

चाइना इंटरनेशनल ट्रैवल एजेंसी के अंतर्राष्ट्रीय संस्कृति और शिक्षा विनिमय विभाग के उप महाप्रबंधक त्साओ शियाओयिंग ने कहा कि इस पहल के तहत चीन अपने पर्यटन संसाधनों का भरपूर उपयोग करेगा और अधिक विदेशी पर्यटकों को चीन के इतिहास, संस्कृति और रीति-रिवाजों का गहराई से अनुभव कराने के लिए आकर्षित करेगा।

गौरतलब है कि “फिल्मों के साथ चीन की यात्रा” कार्यक्रम के तहत दुनिया भर में लगभग 100 प्रचार गतिविधियां आयोजित हो चुकी हैं, जिन्हें जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इस पहल के तहत शंघाई, थिआनचिन, छिंगदाओ, शीआन और हांग्जो जैसे शहरों में विदेशी पर्यटकों के कई समूह आ चुके हैं, जिससे चीन के सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button