चीन के दो सत्र : सीपीपीसीसी और एनपीसी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिलेंगी अहम जानकारियां


बीजिंग, 2 मार्च (आईएएनएस)। चीन की राजधानी पेइचिंग में 4 मार्च को चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) की 14वीं राष्ट्रीय समिति का तीसरा पूर्णाधिवेशन और 5 मार्च को 14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) का तीसरा पूर्णाधिवेशन शुरू होगा।

इससे पहले, 3 मार्च को दोपहर तीन बजे, सीपीपीसीसी के तीसरे पूर्णाधिवेशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इस दौरान, प्रवक्ता ल्यू च्येयी चीनी और विदेशी मीडिया को सम्मेलन से जुड़ी अहम जानकारियां देंगे और पत्रकारों के सवालों का जवाब देंगे। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करेगा।

वहीं, एनपीसी के तीसरे पूर्णाधिवेशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस 4 मार्च को दोपहर 12 बजे होगी। इसमें सम्मेलन के प्रवक्ता एनपीसी के एजेंडे और उसके कार्यों पर जानकारी देंगे और मीडिया के सवालों के उत्तर देंगे। चीनी और विदेशी पत्रकारों को इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button