मुझे भू-राजनैतिक चिंता है : जॉन अब्राहम


मुंबई, 2 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता जॉन अब्राहम अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं और उसकी तैयारी में लगे हुए हैं। अभिनेता ने बताया कि वह अपकमिंग फिल्म की ओर कैसे आकर्षित हुए। अभिनेता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खुलकर बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि भू-राजनीति में उनकी रुचि ने ही उन्हें इस फिल्म की ओर आकर्षित किया।

अभिनेता का मानना है कि अनियंत्रित रुचि आसानी से जुनून में बदल सकती है जो बाद में चिंता पैदा कर सकती है और शरीर में कोर्टिसोल और एड्रेनालाईन के स्तर को बिगाड़ सकती है।

जॉन ने स्वीकार किया कि कभी-कभी उन्हें भू-राजनैतिक चिंता होती है, ठीक उसी तरह जैसे लोगों को पर्यावरण संबंधी चिंता होती है।

जॉन ने कहा, “मैं इजरायल और हमास के बीच क्या हो रहा है और रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी नजर रख रहा हूं, मैं इसके बारे में जानता हूं। मुझे लगता है कि आज दुनिया में हर संघर्ष के केंद्र में यरुशलम है। पूर्वी और पश्चिमी यरुशलम के बीच पूरा संघर्ष, दीवार, अल-अक्सा मस्जिद, 1947 का इतिहास, अब्राहम समझौता, वेलिंग वॉल, बालफोर समझौता और बाकी सब कुछ, जिसके कारण आज दुनिया भर में बड़ा परिवर्तन हुआ।”

अभिनेता को यह भी लगता है कि भू-राजनैतिक नॉलेज होने से व्यक्ति अधिक जागरूक होता है और निर्णय लेने की क्षमताओं को निखारते हुए राय बनाने की क्षमता में भी वृद्धि होती है।

उन्होंने कहा, “जब आपके दिमाग में इस तरह का भू-राजनैतिक नॉलेज होता है, जैसे कि ‘द डिप्लोमैट’ में मेरे किरदार के दिमाग में है। कभी-कभी आप इसे शेयर नहीं करते हैं। लेकिन आपके दर्शकों को पता है कि यह आदमी जानता है। इसलिए यह महत्वपूर्ण है।”

हाल ही में इजरायल ने सीरिया के दमिश्क में हवाई हमले किए। दमिश्क में बमबारी के बारे में जॉन ने कहा, “दुनिया में क्या हो रहा है? जब दमिश्क आगे बढ़ रहा था, तो इसमें क्या गलत था? मुझे भू-राजनैतिक चिंता है, लोगों को पर्यावरण संबंधी चिंता होती है, मुझे भू-राजनैतिक चिंता है।”

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी


Show More
Back to top button