महाराष्ट्र: भाई जगताप ने कहा, 'सीएम फडणवीस बताएं उनके गठबंधन के नेताओं के बीच संवाद है'


मुंबई, 2 मार्च (आईएएनएस)। महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने तीन मार्च से शुरू होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा बजट सत्र से पहले पारंपरिक टी (चाय) पार्टी का बहिष्कार किया है। इसे लेकर कांग्रेस नेता भाई जगताप ने आईएएनएस से बात की और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा।

सरकार कह रही है कि विपक्ष से संवाद नहीं है, जब संवाद करने का समय आ रहा तो आप कह रहे हैं कि हम चाय पार्टी का बहिष्कार करेंगे। इस सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता भाई जगताप ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि पहले मैं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पूछना चाहूंगा कि उनके गठबंधन के नेताओं के बीच संवाद है। जो इस राज्य के ढाई साल तक मुख्यमंत्री रहे (एकनाथ शिंदे) कैबिनेट मीटिंग में नहीं आते हैं। सिर्फ उपमुख्यमंत्री ही नहीं, बल्कि ऐसे कई मंत्री हैं जो कैबिनेट मीटिंग में नहीं आते हैं। हमारी बात छोड़िए, संवाद आपके अपने घटक दल के बीच नहीं है और आप बात करते हैं कि विपक्ष के साथ हमारा संवाद नहीं है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि विपक्ष का हमेशा से ही सम्मान रहा है। लेकिन दुर्भाग्य है कि पिछले 10 सालों से सत्ता पक्ष के लोगों ने कभी भी विपक्ष के लोगों का सम्मान नहीं किया। रही बात चाय पार्टी के बहिष्कार की तो, मुंबई जैसे शहर में साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ बलात्कार होता है। अमरावती, पुणे और बदलापुर में लड़कियों के साथ महिलाओं के साथ अत्याचार होता है। राज्य का ऐसा कौन सा जिला है जो बचा हुआ है, हम इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।

भाई जगताप ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में हमारे पास सरकार से सवाल करने के लिए बहुत सारे मुद्दे हैं। विपक्ष का नेता कौन होगा यह कोई मुद्दा नहीं है। राज्य में अगर केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़खानी होती है। छत्रपति शिवाजी महाराज के अगर महाराष्ट्र की ये हालत है, तो सरकार ने राज्य को कहां रखा है, यह सवाल पूछना चाहिए।

बता दें कि महाराष्ट्र में विपक्ष ने तीन मार्च से शुरू होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा बजट सत्र से पहले पारंपरिक टी पार्टी का बहिष्कार करने का फैसला किया है। यह चाय पार्टी आमतौर पर बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री की ओर से आयोजित की जाती है, जिसमें सरकार और विपक्ष के नेता अनौपचारिक बातचीत करते हैं। लेकिन एमवीए ने इसका बहिष्कार कर सरकार के खिलाफ कड़ा संदेश देने का प्रयास किया है।

–आईएएनएस

एफजेड/


Show More
Back to top button