‘आप’ विधायक कुलदीप कुमार ने भाजपा से पूछा सवाल, ‘महिलाओं के खाते में कब आएंगे 2,500 रुपये?’


नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली की सत्ता पर भाजपा के काबिज होने के बाद अब विपक्ष उन मुद्दों को लेकर सरकार को घेर रहा है। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक कुलदीप कुमार ने भाजपा को चुनाव के दौरान किए गए वादों को याद दिलाया है। उन्होंने भाजपा से पूछा है कि महिलाओं के खाते में 2,500 रुपये कब आएंगे?

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक कुलदीप कुमार ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट हो गई है। पीएम मोदी ने गारंटी दी थी कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है, तो यहां की महिलाओं, माताओं-बहनों को 2,500 रुपये की सम्मान राशि मिलेगी। अब दिल्ली में भाजपा की सरकार बन गई है और मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रिमंडल तक का गठन हो गया है। कैबिनेट की पहली बैठक भी हो गई है, पीएम मोदी ने कहा था कि कैब‍िनेट की पहली बैठक में महिला योजना को पास कर दिया जाएगा। मगर ऐसा नहीं हुआ।”

उन्होंने कहा, “चार दिन तक दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही भी चली, मगर वहां भी इसके (महिला सम्मान राशि) बारे में नहीं बताया गया कि कैसे पैसे आएंगे, कौन सा डिपार्टमेंट लागू करेगा और कौन सा फॉर्म भरा जाएगा, इसका अब तक कुछ पता नहीं है। सदन में सिर्फ एक ही काम हुआ है और वो है अरविंद केजरीवाल को गाली देना। मैं भाजपा से यही कहूंगा कि दिल्ली की जनता ने मौका दिया है और उन्हें सरकार चलानी चाहिए। साथ ही पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करना चाहिए।”

विधायक कुलदीप कुमार ने सीएम रेखा गुप्ता पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “मैं सीएम रेखा गुप्ता से कहूंगा कि वह पीएम मोदी की गारंटी को जुमला न साबित करें, क्योंकि पहली कैबिनेट तो चली गई है। अब 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, ये दिन पीएम मोदी ने घोषित किया था। मुझे पूरी उम्मीद है कि रेखा गुप्ता दिल्ली की महिलाओं के खाते में 8 मार्च को 2,500 रुपये डालने का काम करेंगी।”

कुलदीप कुमार ने कहा, “अच्छी बात है कि उन्होंने 8 मार्च के कार्यक्रम के लिए तैयारी कर ली है, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि पीएम मोदी तो पहले ही घोषणा कर चुके हैं। अगर रेखा गुप्ता कोई बड़ी अनाउंसमेंट करना चाहती हैं तो मुझे इसके बारे में नहीं पता। पीएम मोदी 2,500 रुपये देने का ऐलान कर चुके हैं, अब रेखा गुप्ता इस राशि को बढ़ाकर 5,000 करना चाहती हैं तो करें। मगर मैं यही अपील करूंगा कि पीएम मोदी की गारंटी बड़ी, इसलिए उन्हें (रेखा गुप्ता) महिलाओं के खाते में 2,500 रुपये डालने चाहिए।”

दिल्ली सरकार के प्रदूषण मुक्त करने के फैसले पर उन्होंने कहा, “दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए काम करना चाहिए। इससे पहले आम आदमी पार्टी की सरकार भी काम कर रही थी और गोपाल राय भी इस काम में लगे रहते थे। मगर उस दौरान केंद्र सरकार का कोई सहयोग नहीं मिलता था। मुझे पूरी उम्मीद है कि अब दिल्ली सरकार को केंद्र का सहयोग मिलेगा, ताकि दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके। इसमें आम आदमी पार्टी भी पूरा सहयोग करेगी।”

–आईएएनएस

एफएम/सीबीटी


Show More
Back to top button