एक्टर राहुल बोस ने किया खुलासा, 'अमरन' देखते हुए 10-11 बार रोए


चेन्नई, 1 मार्च (आईएएनएस)। निर्देशक राजकुमार पेरियासामी की फिल्म ‘अमरन’ में मेजर मुकुंद वरदराजन के कमांडिंग ऑफिसर की भूमिका निभा रहे बॉलीवुड अभिनेता राहुल बोस ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह फिल्म देखते समय इतने भावुक हो गए थे कि 10-11 बार रोए।

फिल्म के 100 दिन पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल बोस ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसी कोई फिल्म देखी है जो एक्शन और प्यार के बीच की कड़ी को इतनी बारीकी से दर्शाती हो। वास्तव में शानदार एक्शन सीक्वेंस और एक बहुत ही आकर्षक प्रेम कहानी को निभाना बहुत मुश्किल काम है। राजकुमार, आपने इसे बखूबी निभाया। आपने न केवल इसे बखूबी निभाया, बल्कि आपने इसे सटीकता और धैर्य के साथ, शांति और एक गहरे आत्मविश्वास के साथ किया। आपके सामने एक बड़ा भविष्य है।”

इसके बाद उन्होंने कहा, “शिवकार्तिकेयन, आपके एक्टिंग में बहुत सच्चाई है। अगर कोई कैमरे पर सच्चा है, तो आप उसे देखते रहते हैं। जैसे ही वे झूठे हो जाते हैं, आपकी नजरें उनसे हट जाती हैं।”

इसके बाद राहुल बोस ने शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी दोनों के बारे में बात की। “आप दोनों – साई पल्लवी और शिवकार्तिकेयन। इस फिल्म को देखना अद्भुत है जिसे आपके रिलेशनशिप ने एक साथ जोड़ दिया है और एक पन्ने से कहीं आगे ले गया है। मैं फिल्म के दौरान कम से कम 10-11 बार रोया और मैंने इसे दो बार देखा, जो बहुत कम होता है।”

उन्होंने कहा, “साई पल्लवी, मुझे यहां खड़े होकर मुंहदेखी बात कहने की जरूरत नहीं है। आप अविश्वसनीय हैं। मैंने आपके साथ काम नहीं किया। उम्मीद है कि अगली बार मुझे ऐसी फिल्म मिलेगी जिसमें मैं आपके साथ एक या दो सीन करूंगा और न कि केवल फिल्म के अंत में आपसे मिलूंगा। मैं दंग रह गया।”

इस कार्यक्रम में राहुल बोस के स्पीच को फिल्म का निर्माण करने वाले प्रोडक्शन हाउस राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया।

बता दें कि ‘अमरन’ में शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी मुख्य भूमिका में हैं। इसका निर्माण कमल हासन की राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन और आर. महेंद्रन ने किया है।

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे


Show More
Back to top button