राजस्थान सरकार के मंत्री बेलगाम, नहीं है कोई ठोस वजूद : हनुमान बेनीवाल


जोधपुर, 28 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे, जहां उनका जोधपुर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्थान सरकार पर जोरदार हमला किया।

बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में सरकार के मंत्री बेलगाम हो चुके हैं। राजस्थान में ऐसे नेता जिम्मेदार पदों पर बैठे हुए हैं, जिनका कोई ठोस वजूद नहीं है। राजस्थान के इतिहास में पहली ऐसी सरकार है, जिनका जनता के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है।

हनुमान बेनीवाल ने अनीता हत्याकांड मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है और इसमें शामिल अपराधियों के बीच बड़े नाम सामने आ सकते हैं।

बेनीवाल ने कहा, “अनीता हत्याकांड को अंजाम देने वाले चेहरों में कहीं न कहीं बड़े नाम शामिल हैं। सीबीआई जब इस मामले की गहराई तक जाएगी, तो उन लोगों के चेहरे सामने आएंगे, जो इस कांड के पीछे कहीं न कहीं बैठे हुए हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि इस हत्याकांड में कई सफेदपोश भी शामिल हो सकते हैं, जिनके खिलाफ जल्द ही साक्ष्य सामने आ सकते हैं।

हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान विधानसभा में चल रहे गतिरोध को लेकर कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “अगर कांग्रेस को ही माफी मांगनी थी, तो 7 दिन तक विधानसभा में गतिरोध क्यों किया? यह पूरी प्रक्रिया न केवल कांग्रेस के लिए अपमानजनक रही, बल्कि इससे राज्य की जनता के पैसों का भी नुकसान हुआ। विधानसभा में हर दिन लाखों रुपए जनता के खर्च होते हैं। कांग्रेस द्वारा इस तरह के गतिरोध का निर्माण करना और बार-बार माफी मांगने के लिए विधानसभा को बाधित करना किसी भी प्रकार से सही नहीं था।”

उन्होंने आगे कहा कि सत्ता पक्ष में कोई दमदार नेता नहीं है। सिर्फ हो-हल्ला करके विधानसभा चल रहा है। सिर्फ फोटो खिंचवाने की होड़ मची हुई है।

किरोड़ी लाल मीणा को लेकर उन्होंने कहा कि आरएलपी के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं। हमने पहले भी कई लड़ाईयां साथ में लड़ी थी। अगर वो भाजपा में घुटन महसूस कर रहे हैं तो हमारे साथ आकर जनता के मुद्दे पर लड़ाई लड़ें।

–आईएएनएस

एकेएस/


Show More
Back to top button