सफाईकर्मी की वेशभूषा में यूपी विधानसभा पहुंचे अतुल प्रधान, रिक्त पदों को भरने की मांग


लखनऊ, 28 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान सफाईकर्मी की वेशभूषा में पहुंचे। उन्होंने सरकार पर सफाईकर्मियों की तरफ ध्यान नहीं देने का आरोप लगाते हुए रिक्त पदों को जल्द भरने की अपील की।

अतुल प्रधान ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “सफाई कर्मचारियों का मुद्दा हमेशा रहा है। मैंने हमेशा उनके बारे में आवाज उठाई है। सफाई कर्मचारी नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। उनके पास सफाई करने वाले उपकरणों की कमी है। कई बार मेनहोल में गिरकर उनकी जान चली जाती है। वे जिस तरह का जीवन जीने के लिए मजबूर हैं, भगवान वैसा जीवन किसी को न दे।”

उन्होंने कहा, “कल (गुरुवार को) पूरी सरकार हाथ में झाड़ू लेकर सफाई कर रही थी। सरकार से हमारा सवाल है कि वह रिक्त पदों को भरने का काम कब करेगी? अगर सफाई कर्मचारियों की जिंदगी में खुशियां लानी हैं, तो सभी को मिलकर मदद करनी पड़ेगी और उन्हें रोजगार से जोड़ना पड़ेगा। सरकार का कोई भी व्यक्ति बता दे कि प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की कितनी रिक्तियां खाली हैं?”

सपा विधायक ने दावा किया कि “उत्तर प्रदेश में सफाई कर्मचारियों के लाखों पद खाली हैं। सरकार कहती है कि 28 लोगों पर एक सफाई कर्मचारी की व्यवस्था होनी चाहिए। लेकिन आज के समय पर ऐसी स्थिति है कि 1,000 लोगों पर एक सफाई कर्मचारी भी नहीं है। ऐसे में जो कर्मचारी ठेके पर 10 से 12 हजार रुपये पर काम कर रहे हैं, सरकार उनकी मदद करे और रिक्त पड़े पदों को भरे।”

अतुल प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “जो शहर को चमकाते हैं, वे अपने हक के लिए तरस जाते हैं। सरकार बस वादे करती है,मगर सफाईकर्मियों की आवाज दब जाती है। सफाई कर्मचारियों के साथ सरकार ने सिर्फ दिखावा करने का काम किया है। सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाए और खाली पड़े रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए, आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मियों को स्थाई रूप से नियुक्ति दी जाए।”

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे


Show More
Back to top button