‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को लेकर अक्षय ओबेरॉय बेहद खुश, बोले- ‘मेरे लिए ये खास’


मुंबई, 28 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता अक्षय ओबेरॉय, वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में चार गानों पर डांस करते नजर आएंगे। अभिनेता ने बताया कि करण जौहर की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म उनके लिए बेहद खास है।

अक्षय ‘फाइटर’ के गाने ‘शेर खुल गए’ में अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ डांस कर चुके हैं। उन्होंने कहा, “मुझे हमेशा से डांस करना पसंद रहा है लेकिन यह पहली बार है जब मैं एक ही फिल्म में 4 गानों पर डांस करता नजर आऊंगा।”

अक्षय ने बताया, “‘शेर खुल गए’ में ऋतिक रोशन के साथ डांस करना एक शानदार अनुभव था। वरुण धवन, सान्या और जान्हवी कपूर भी बेहतरीन डांसर हैं और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के साथ मुझे वास्तव में अपने इस पहलू को तलाशने का मौका मिला और यह मेरे लिए रोमांचक एहसास है।”

उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट की मांग थी कि फिल्म में कई एनर्जेटिक गाने हों। बताया, “मुझे कभी भी ऐसे रोल का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला। यह पहली बार है, जब मैं किसी फिल्म में इतना डांस करूंगा। मैं फिल्म और गाने को लेकर उत्साहित हूं। इन गानों की शूटिंग में मुझे बहुत मजा आया।”

इससे पहले अक्षय ने बताया था कि ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में काम करना उनके करियर की एक बड़ी सफलता है।

अपने अभिनय सफर के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने बताया था, “धर्मा प्रोडक्शंस जैसे पावरहाउस का ध्यान आकर्षित करने में मुझे 14 साल लग गए और मेरे लिए, यह एक बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि है।”

उन्होंने कहा, “हमारी इंडस्ट्री में करण जौहर की फिल्में ना केवल अपनी कहानी कहने के लिए बल्कि दर्शकों पर पड़ने वाले प्रभाव के लिए भी जानी जाती हैं। धर्मा फिल्म का हिस्सा बनना एक विरासत में शामिल होने जैसा है। यह किसी भी अभिनेता के लिए एक सपना है क्योंकि इसके साथ बहुत अधिक एक्सपोजर, पहुंच और सम्मान आता है।”

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को उन्होंने अपने करियर में एक नए अध्याय की शुरुआत बताया और कहा कि आगे की यात्रा के लिए वह बेहद उत्सुक हैं।

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। फिल्म को करण जौहर, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में अभिनेता वरुण धवन और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इस प्रोजेक्ट में अक्षय ओबेरॉय के साथ सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, अभिनव शर्मा, मनीष पॉल और मानिनी चड्ढा भी अहम भूमिकाओं में हैं।

–आईएएनएस

एमटी/केआर


Show More
Back to top button