युवा एक्सरसाइज करें, लेकिन ड्रग्स और स्टेरॉयड से परहेज करें : खली


इंदौर, 26 फरवरी (आईएएनएस)। वर्तमान दौर में एक्सरसाइज करते हुए युवाओं की हार्ट अटैक से होने वाली मौतों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यह स्थितियां काफी चिंताजनक हैं। इस पर डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर द ग्रेट खली ने युवाओं को परामर्श दिया है कि वे ड्रग्स और स्टेरॉयड का त्याग करें। ऐसे पदार्थों को लेकर एक्सरसाइज नहीं करें, बल्कि सामान्य रहकर एक्सरसाइज करना चाहिए।

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में 28 फरवरी से डब्ल्यूडब्ल्यूई की तर्ज पर रेसलिंग कंपटीशन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में देशभर के अलग-अलग हिस्सों से खिलाड़ी आने वाले हैं। इस आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी को लेकर द ग्रेट खली ने संवाददाताओं से बात की। द ग्रेट खली ने आयोजन किस तरह से होगा, इसमें कितने और किस जगह के खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं, इसकी जानकारी दी।

उन्होंने युवाओं में हार्ट अटैक के कारण हो रही मौतों के मामले को लेकर कहा कि युवाओं को एक्सरसाइज जरूर करना चाहिए, लेकिन ड्रग्स पाउडर और स्टेरॉयड लेकर एक्सरसाइज नहीं करना चाहिए।

प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया गया और कई लोग गंगा नदी के प्रदूषित होने के आरोप लगा रहे हैं, इस पर द ग्रेट खली ने कहा कि जिसको नकारात्मकता दिखती है, वह नकारात्मक बातें करता है। वहां करोड़ों लोगों ने स्नान किया। वास्तविकता यह है कि गंगा को कभी कोई गंदा नहीं कर सकता। अगर इतना ही था तो स्विमिंग पूल बहुत साफ रहता है, उसमें डुबकी मार लेना था। समुद्र साफ रहता है, उसमें डुबकी लगा लेना था। मां पर कीचड़ लग जाता है तो इसका यह मतलब नहीं है कि मां खराब हो गई।

वर्तमान दौर में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात हो रही है। सनातन से जुड़े कई कार्यक्रमों में खली शामिल भी हुए हैं। जब उनसे विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि विपक्ष की सोच नकारात्मक है और विपक्षी नेता नकारात्मक ही बोलते हैं, यह हिंदू राष्ट्र है और आगे भी बना रहेगा।

–आईएएनएस

एसएनपी/एबीएम


Show More
Back to top button