महाशिवरात्रि पर गणेश आचार्य और सुशांत ठमके संग 'शिवोहम' पर झूमे वरुण धवन


मुंबई, 26 फरवरी (आईएएनएस)। महाशिवरात्रि के अवसर पर अभिनेता वरुण धवन, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और सुशांत ठमके के साथ ‘पिंटू की पप्पी’ के गाने ‘शिवोहम’ पर थिरके। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर प्रशंसकों को शुभकामनाएं दीं।

शिवोहम’ गणेश आचार्य की अपकमिंग फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ की एक बेहतरीन रचना है। इस गीत को राहुल सक्सेना ने गाया है, जिसके संगीत को शफकत अली ने तैयार किया है और गीत के बोल कुमार निग्रंथ ने लिखे हैं। भगवान शिव को समर्पित गीत काफी एनर्जेटिक है, जिसके लिए वरुण धवन, गणेश आचार्य और सुशांत थामके एक साथ आए।

वरुण धवन ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।”

गाने को लेकर उत्साहित गणेश आचार्य ने बताया, “वरुण के साथ डांस करना हमेशा आनंददायक होता है। उनकी एनर्जी शानदार है जो ‘शिवोहम’ जैसे गाने के लिए परफेक्ट है। यह गीत मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि यह विशेष रूप से भगवान शिव को समर्पित है और महाशिवरात्रि का त्योहार इसे और भी खास बनाता है।”

सुशांत ने कहा, “वरुण सर और गणेश सर के साथ ‘शिवोहम’ जैसे दिव्य गीत पर परफॉर्म करना एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। महाशिवरात्रि शक्ति, भक्ति और आस्था का त्योहार है और यह गीत उस भावना का प्रतीक है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक वही ऊर्जा और समर्पण महसूस करेंगे, जो हमने इसे करते समय महसूस किया था।”

‘पिंटू की पप्पी’ में सुशांत ठमके, विजय राज, मुरली शर्मा, सुनील पाल, अली असगर, पूजा बनर्जी, अदिति सांवल, रिया एस सोनी, उर्वशी चौहान, प्युमोरी मेहता दास, मुक्तेश्वर ओझा और गणेश आचार्य समेत कई शानदार कलाकार हैं।

‘पिंटू की पप्पी’ 21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। शिव हरे ने फिल्म के निर्देशन के साथ कहानी भी लिखी है।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी


Show More
Back to top button