मेरे लिए महाशिवरात्रि सिर्फ एक त्योहार नहीं, आध्यात्मिक और आत्मचिंतन की रात्रि है : विजयेंद्र कुमेरिया


मुंबई, 26 फरवरी (आईएएनएस)। महाशिवरात्रि के अवसर पर टीवी अभिनेता विजयेंद्र कुमेरिया ने भगवान शिव के प्रति अपने गहरे भक्ति भाव के बारे में बात की।

कुमेरिया के लिए महाशिवरात्रि सिर्फ एक त्योहार नहीं है, बल्कि आध्यात्मिक जुड़ाव और आत्मचिंतन की रात्रि भी है। अभिनेता वर्तमान में ‘जागृति-एक नई सुबह’ शो में काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी में भगवान शिव का खास स्थान है। उन्होंने अपने बचपन की यादों को भी ताजा किया और बताया कि बचपन में वह कैसे परिवार के साथ महाशिवरात्रि मनाते थे।

विजेंद्र ने बताया, “एक अभिनेता के रूप में मैं जो भी किरदार निभाता हूं, उससे मुझे नई सीख मिलती है। भगवान शिव की कहानी ने हमेशा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखा है। महाशिवरात्रि मेरे लिए सिर्फ एक त्योहार नहीं है। यह गहरे जुड़ाव और अपने अंदर झांकने की रात है।”

उन्होंने आगे बताया, “मुझे याद है कि बचपन में हम महाशिवरात्रि के अवसर पर परिवार के साथ देर रात तक जागते हुए, मंत्रों का जाप करते थे और माहौल भक्तिमय रहता था। उन पलों ने मुझे मजबूत बने रहने की शिक्षा दी। ठीक वैसे ही जैसे भगवान शिव हमें सिखाते हैं। कई मायनों में अभिनय भी ऐसा ही है। यह समय के साथ आगे बढ़ने और जुनून के साथ बैलेंस करने के बारे में है। महाशिवरात्रि पर मैं उस ऊर्जा से फिर से जुड़ने के लिए कुछ पल निकालता हूं।”

विजयेंद्र कुमेरिया हाल ही में शो में शामिल हुए हैं। शो में वह प्रभावशाली, लेकिन भ्रष्ट कालीकांत ठाकुर के बेटे सूरज के रूप में नजर आए।

शो में शामिल होने पर विजयेंद्र ने बताया, “जैसे ही मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, मैं सूरज के व्यक्तित्व की परतों से आकर्षित हो गया। वह बेशर्म के साथ ही अपने हक का इस्तेमाल करना बखूबी जानता है। अपने पिता की राजनीतिक ताकत का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करता है। लेकिन अंदर से वह एक ऐसा युवक है, जो संघर्ष कर रहा है। वह हर काम में पिता की स्वीकृति लेता है। हालांकि, उसके अंदर अहंकार की भी भावना है।”

‘जागृति-एक नई सुबह’ का प्रीमियर 28 जनवरी को हुआ था। यह शो जी टीवी पर प्रतिदिन प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी


Show More
Back to top button