अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रहा भारत का कद, 2027 में विश्व के शीर्ष तीन देशों में होगा शुमार : राजनाथ सिंह


मंडी, 24 फरवरी (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित बहुतकनीकी कॉलेज के सभागार में किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के हस्तांतरण का समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से वर्चुअल माध्यम से किसानों को संबोधित किया। रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में किसानों से भारत की बढ़ती शक्ति और विकास से जुड़े अहम पहलुओं पर बात की।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है और वर्ष 2027 तक भारत दुनिया के शीर्ष तीन देशों में शामिल होगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का कद बढ़ा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आए, तब भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान पर थी, लेकिन आज यह पांचवें नंबर पर पहुंच चुकी है। यह बदलाव प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता और मजबूत नेतृत्व का परिणाम है।

उन्होंने आगे कहा कि राजीव गांधी ने एक बार कहा था कि वह केंद्र से 1 रुपया भेजते हैं, लेकिन आम आदमी को केवल 15 पैसे मिलते हैं। लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के खाते में सीधे राशि हस्तांतरित कर के उन्हें वास्तविक लाभ पहुंचाया है। 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर हो चुके हैं, यह मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है।

राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम स्थल के पास स्थापित प्राकृतिक खेती और नई कृषि तकनीक के उपकरणों का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रगतिशील किसानों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल्स की सराहना की और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती और नई तकनीकों का उपयोग हमारे किसानों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। मुझे खुशी है कि क्षेत्र में किसानों ने इन तकनीकों को अपनाया है और ये तकनीकें उनके उत्पादों की गुणवत्ता को बेहतर बना रही हैं।

बता दें कि पीएम मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर से देश के किसानों को बड़ी सौगात देते हुए किसान सम्मान योजना की 19वीं किस्त जारी की। इसके तहत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता दी गई। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार किसानों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। लाल किले से मैंने कहा है कि विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ हैं, जिनमें गरीब, हमारे अन्नदाता किसान, हमारे नौजवान और नारी शक्ति हैं। एनडीए सरकार चाहे केंद्र में हो या फिर यहां नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही राज्‍य सरकार हो, किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता में है। पहले जब बाढ़ आती थी, सूखा पड़ता और ओला पड़ता था, तो ये लोग किसानों को अपने हाल पर छोड़ देते थे। साल 2014 में जब आपने एनडीए को आशीर्वाद दिया, तब पीएम फसल बीमा योजना बनाई।

–आईएएनएस

पीएसके/सीबीटी


Show More
Back to top button