महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी, तैयारियां हुई पूरी : डीएम प्रयागराज


प्रयागराज, 24 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य और दिव्य महाकुंभ अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा ली है। अब महाशिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने का अनुमान लगाया जा रहा है। महाशिवरात्रि पर पवित्र स्नान के बाद महाकुंभ मेले का समापन होगा। मेला प्रशासन की ओर से महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से प्रयागराज डीएम रविंद्र कुमार मांदड ने बातचीत की। उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान है। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को सकुशल स्नान सुनिश्चित कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु हवाई मार्ग, रेलवे और निजी वाहन से यहां पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश पर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। यहां पर पार्किंग व्यवस्था को एक्टिव किया गया है। ट्रैफिक डायवर्जन स्कीम लागू रहेगी। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सभी अधिकारी ड्यूटी पर रहेंगे। महाशिवरात्रि पर संगम तट के अलावा शिव मंदिरों में भी भारी भीड़ रहेगी। श्रद्धालु सकुशल मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सके। इसके लिए पूरी व्यवस्था कर दी गई है। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि आज 10वीं व 12वीं का हिंदी का पेपर था, जो अब 9 मार्च को होगा। इस संबंध में छात्रों को भी जानकारी दी गई है। इसके अलावा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा तय तिथि के अनुसार ही आयोजित की जाएगी।

23 फरवरी को डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया था कि मेला समापन की ओर बढ़ रहा है। रविवार को 1 करोड़ 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने यहां पर पवित्र स्नान किया। अगला प्रमुख स्नान महाशिवरात्रि पर है, जिस पर मंदिरों और स्नान घाटों पर भीड़ होगी। आधिकारिक तौर पर, कुंभ मेला केवल तीन दिन शेष है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षित स्नान सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी


Show More
Back to top button