बहुपक्षीय प्रतिबंध निगरानी दल पर भड़का उत्तर कोरिया, कड़ा कदम उठाने की दी धमकी


सोल, 24 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया ने सोमवार को ‘कड़ा’ कदम उठाने की धमकी दी। दरइसल दक्षिण कोरिया के नेतृत्व वाले एक निगरानी समूह ने उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को लागू करने के लिए अपनी गतिविधियां शुरू कर दी हैं जिससे प्योंगयांग नाराज है।

दक्षिण कोरिया और 10 अन्य देशों ने अक्टूबर में एक बहुपक्षीय प्रतिबंध निगरानी दल (एमएसएमटी) बनाया था। इस दल ने पिछले हफ्ते अपनी पहली बैठक में यह तय किया कि उत्तर कोरिया पर लगे संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को पूरी तरह से लागू किया जाएगा।

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के विदेश नीति कार्यालय के प्रमुख ने एमएसएमटी को ‘अवैध और आपराधिक समूह’ करार देते हुए चेतावनी दी कि जो शत्रुतापूर्ण ताकतें उत्तर कोरिया के अधिकारों को रोकने की कोशिश करेंगी, उन्हें ‘भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।”

अधिकारी ने कहा, “डीपीआरके कभी भी प्रतिबंधों को हटाने की इच्छा नहीं रखेगा, लेकिन अमेरिका और उसके समर्थकों द्वारा प्रतिबंधों को लागू करने के नाम पर डीपीआरके की वैध संप्रभुता पर हमला करने की कोशिश को हम कभी भी नजरअंदाज नहीं करेंगे और इस पर कड़ा जवाब देंगे।”

डीपीआरके – उत्तर कोरिया का आधिकारिक नाम है, जिसका मतलब है ‘डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया’।

अधिकारी ने कहा, “वार्ता के जरिए प्रतिबंधों में छूट डीपीआरके के लिए कभी चिंता का विषय नहीं रही है, क्योंकि न तो उसे कोई प्रतिबंध हटाने हैं और न ही नए जोड़ने हैं और यह डीपीआरके के एजेंडे में भी नहीं है।”

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने उत्तर कोरिया के दावे का खंडन करते हुए कहा, “उत्तर कोरिया, जो लगातार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के प्रतिबंधों और अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कर रहा है। उसका संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों द्वारा प्रतिबंधों को लागू करने के प्रयासों को अवैध या गलत कहना बेतुका है।”

बयान के मुताबिक, “हम एमएसएमटी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेकर और उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंधों को पूरी तरह से लागू करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ अपना सहयोग बढ़ाते रहेंगे।”

–आईएएनएस

एसएचके/एमके


Show More
Back to top button